Advertisement

बिहार: मौत से पहले फेसबुक पर दी खुद के अपहरण की सूचना, अगले दिन पेड़ से लटका मिला शव

सिवान में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक ने मौत से एक दिन पहले फेसबुक पर लाइव पर अपने अपहरण और हत्या की बात कही थी और उसके अगले दिन युवक का पेड़ से लटका शव मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सुजीत झा
  • सिवान,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • पेड़ से लटका मिला युवक का शव
  • फेसबुक लाइव कर जताई थी हत्या की आशंका
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

बिहार के सिवान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने पहले फेसबुक पर अपने अपहरण की जानकारी दी और अगले ही दिन उसका शव पेड़ से लटका मिला. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

यह मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव का है. मृतक के परिजन किडनैप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक राजा कुमार गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करता था. दो दिन पहले ही वो गांव लौटा था और अपने दोस्तों से मिलने चला गया था, तभी किसी ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया. मृतक राजा ने मौत से पहले फेसबुक पर अपने अपहरण की बात कही थी. 

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मृतक राजा कुमार की पत्नी ने आपसी विवाद के चलते कमरे में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. इसके बाद उसकी पत्नी के परिजनों ने राजा कुमार और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तब से वो लापता रहने लगा था. फेसबुक लाइव में उसने कहा था कि ससुराल के लोग उसकी हत्या कर देंगे. 

Advertisement

घटना की सूचना के बाद दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि फेसबुक और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement