दिल्ली: सिर्फ 250 रुपये मिलने पर बस के अंदर ही कंडक्टर की गला रेतकर हत्या

दिल्ली के जगतपुर इलाके से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर बस कंडक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बायोडायवर्सिटी पार्क के पास कंडक्टर को बस के अंदर ही गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बस में मिली कंडक्टर की लाश बस में मिली कंडक्टर की लाश

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • बस ड्राइवर ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
  • बस के अंदर चारों तरफ फैल हुआ था खून

दिल्ली के जगतपुर इलाके से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर बस कंडक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बायोडायवर्सिटी पार्क के पास कंडक्टर को बस के अंदर ही गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया. पुलिस ने लाश को खड़ी हुई बस से बरामद किया. इस हत्या में शामिल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और लूटपाट के इरादे से दीपक की हत्या की गई. 

Advertisement

बस में मिली कंडक्टर की खून से सनी लाश

बस कंडक्टर की पहचान 38 साल के दीपक के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक पिछले 10 साल से वजीराबाद के रहने वाले प्रवीण नाम के शख्स की बस में कंडक्टर के तौर पर काम करता था. जगतपुर स्थित है यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के पास सड़क किनारे तमाम बसों की पार्किग की जाती है. यहीं पर प्रवीण की बस भी पार्किंग में लगाई जाती थी. 

रात के समय पार्किंग में खड़ी थी बस

सुबह के समय बस ड्राइवर कांति ने देखा कि बस के अंदर दीपक की लाश पड़ी हुई थी.  पूरी बस में होने खून फैला हुआ था.  इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.  मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. 

Advertisement

250 रुपये मिलने से गुस्साए:  

पुलिस ने इस मामले में फैज रहमान और मोहम्मद फराज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों  आरोपी ड्रग एडिक्ट है और उन्होंने कंडक्टर दीपक को लूटपाट के लिए मौत के घाट उतार दिया.  बताया जा रहा है कि कंडक्टर दीपक के पास 5 हजार रुपये होंगे. लेकिन इनके हाथ  ₹250 लगे. 
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement