Advertisement

Jodhpur News: अपहरण के बाद ज्वैलर की हत्या, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे पिता

जोधपुर में एक ज्वैलर का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि समय पर पुलिस एक्शन में आ गई होती तो उनके बेटे को बचाया जा सकता था.

किडनैप के बाद ज्वेलर की हत्या (फाइल- फोटो) किडनैप के बाद ज्वेलर की हत्या (फाइल- फोटो)
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • ज्वैलर का अधजला शव मिला
  • CCTV की फुटेज से अपहरण का पता चला
  • पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

राजस्थान के जोधपुर से ज्वैलर के किडनैप और हत्या का मामला सामने आया है. रातानाडा के रहने वाले ज्वैलर अनिल सोनी की पाल गांव में ज्वेलरी की दुकान है. वो बुधवार रात 8 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान कई बार फोन भी किया लेकिन स्विच ऑफ आया. परिजन ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी भी देखें तो उसमें राजू माली नाम का शख्स के साथ शाम साढ़े छह बजे क्रेटा कार में अनिल को अपने साथ ले जाता दिखाई दिया. 

Advertisement

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को जब इसकी जानकारी दी तो इसे गंभीरता से नहीं लिया और टालमटोल कर उन्हें घर वापस भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज देखन के बाद पुलिस कहा कि उनका बेटा अपनी मर्जी से कार में बैठकर जा रहा है. कुछ देर बाद सांडेराव टोल से फास्ट टैग कटने का मैसेज अनिल के पिता भंवरलाल सोनी के मोबाइल पर आया. इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई. बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पुलिस ने कहा कि नाकेबंदी काराई फिर वो बचकर निकल गए. इसके बाद रातभर पुलिस अपहरणकर्ता का पता नहीं लगा पाई. 

गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में एक अधजला शव मिला है, जिसके बाद पुलिस ने अनिल के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया. परिजनों ने अनिल के शव होने की पुष्टि की. अब पुलिस राजू माली का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

जोधपुर पुलिस ने आनन-फानन में दोपहर 12.29 पर एफआईआर दर्ज की. जबकि परिजनों ने पहली जानकारी बुधवार रात करीब 8:00 बजे ही पुलिस को दे दी थी. परिजनों का आरोप है कि अगर इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो अपहरणकर्ताओं तक आसानी से पहुंचा जा सकता था. पुलिस की लापरवाही से अनिल की हत्या हुई. वहीं इस मामले पर एसीपी जयप्रकाश अटल का कहना है कि इस घटना में शामिल आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement