Advertisement

हाथ पर बने ओम टैटू ने सुलझाया मर्डर का केस, दिल्ली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मामूली बात पर कहासुनी हुई थी. जिसका बदला लेने के लिए उन्होने यह हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया था.

दिल्ली पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • हत्या से पहले युवक को पिलाई थी शराब
  • मफलर से गला घोंटकर की थी हत्या

दिल्ली पुलिस ने केशवपुरम इलाके में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह कत्ल छोटी सी बात पर कहासुनी को लेकर किया गया था और लाश को नाले में फेंक दिया था. इस मामले में  पुलिस ने छोटे जमादार और कमलेश राम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

दरअसल 16 जनवरी को दिल्ली पुलिस को एक लावारिस लाश नाले में पड़ी मिली थी. पुलिस ने बहुत कोशिश की लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस को मृतक के हाथ में एक टैटू नजर आया उस टैटू पर ओम लिखा हुआ था. लाश को देखकर ऐसा लग रहा था कि मृतक की उम्र करीब 35 साल रही होगी. 

ऐसे हुई लाश की पहचान 

लाश की पहचान के लिए पुलिस ने कई तरीके अपनाए. कई लोगों को तस्वीरें दिखाई और अलग-अलग अखबारों टीवी चैनल्स में आरडब्ल्यूए के अलावा तमाम सोसाइटी में मृतक के पहचान की कोशिश की गई. पुलिस की मेहनत रंग लाई और मृतक की पहचान विपिन विंद नाम के शख्स से तौर पर हुई जो नालंदा बिहार का रहने वाला था और दिल्ली के करोल बाग इलाके में रहे रहा था.

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने अपनी जांच को बिहार के नालंदा से ही शुरू किया. क्योंकि उसके साथ रहने वाले दो लोग फरार थे. जल्दी ही पुलिस ने छोटे जमादार और कमलेश राम के दो आरोपियों को हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी विपिन से कहासुनी हुई थी यह झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों ने विपिन से बदला लेने की ठान ली. फिर 10 जनवरी को करोल बाग इलाके में इन लोगों ने विपिन को शराब पिलाई और मफलर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर लाश को कैनाल में फेंक कर फरार हो गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement