Advertisement

देवरिया: प्रेम प्रसंग नहीं ब्लैकमेलिंग के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पहले देखने में ऐसा लग रहा था कि यह मामला त्रिकोणीय प्रेम-संबंध का है. लेकिन पूरी कहानी अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग की है. पकड़ी गई आरोपी महिला और मृतक के अवैध संबंध की बात भी सामने आई है. हालांकि मृतक काला साहनी पर आरोप है कि वो उस महिला को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रहा था.

युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (फोटो आजतक) युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (फोटो आजतक)
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा
  • प्रेम प्रसंग नहीं ब्लैकमेलिंग के चलते हुआ मर्डर
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पहले देखने में ऐसा लग रहा था कि यह मामला त्रिकोणीय प्रेम-संबंध का है. लेकिन पूरी कहानी अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग की है. पकड़ी गई आरोपी महिला और मृतक के अवैध संबंध की बात भी सामने आई है. हालांकि मृतक काला साहनी पर आरोप है कि वो उस महिला को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रहा था.   

Advertisement

बता दें, थाना मईल के भागलपुर निवासी काली साहनी 11 दिसंबर को पड़ोस के छितुपुर गांव में आर्केस्ट्रा देखने के लिए गया था. जिसकी लाश सुबह सरयू नदी में मिली थी. जांच के दौरान पुलिस को एक युवक और युवती पर शक हुआ था. दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ के बाद पूरा घटनाक्रम साफ हो गया. 

देखें: आजतक LIVE TV

युवक की हत्या का राज खुला 

रोहित उर्फ राजू  और  मृतक काली साहनी के एक ही महिला के साथ अवैध संबंध थे. लेकिन रोहित को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि काली के संबंध भी उस महिला के साथ हैं. फिर 11 दिसंबर की रात महिला ने काली को घर पर मिलने बुलाया. जहां पर रोहित पहले से ही मौजूद था और दोनों में इस बात को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद तीनों सरयू नदी के तट पर पहुंचे और रोहित ने काली को हाथ में गंगा जल लेकर कसम खिलाई कि तुम इस लड़की से प्रेम नहीं करते हो और कभी नहीं मिलोगे. 

Advertisement

हाथ में गंगा जल देकर कसम खिलाई थी

काली ने कसम भी खाई लेकिन रोहित और महिला को विश्वास नहीं हुआ. फिर दोनों में झगड़ा बढ़ गया और रोहित ने तेज धारदार हथियार से काली पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला की शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी लेकिन रोहित का प्रेम प्रसंग उससे पहले से ही थे. रोहित इस महिला से मिलने उसके घर असम पहुंच गया था. जिसके बाद ससुराल वालों ने महिला को छोड़ दिया था फिर वो अपने मायके में रहने लगी थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement