Advertisement

पलवल: पुरानी रंजिश में ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, तालाब में मिला शव

हरियाणा के पलवल में एक 28 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर ईंट और पत्थरों से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

युवक की हत्या की जांच करती पुलिस (फोटो आजतक) युवक की हत्या की जांच करती पुलिस (फोटो आजतक)
सचिन गौड़
  • पलवल ,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • पुरानी रंजिश में युवक की हत्या
  • हत्या कर शव को तालाब में फेंका
  • पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पलवल के होडल में पुरानी रंजिश के चलते एक 28 साल के युवक की ईंट और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई और शव को पास में ही बने तालाब में फेंक दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.  

Advertisement

मृतक की पहचान विक्रम के रूप में हुई जो गढिया मोहल्ला का रहने वाला था. मृतक के भाई विकास ने बताया कि उसका भाई विक्रम परचून की दुकान चलाता था. गुरुवार रात पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसे बुलाकर ले गए थे. जब वो देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सुबह उसे किसी ने बताया कि उसके भाई का शव पास में बने तालाब में पड़ा हुआ है. 

28 साल के युवक की हत्या 

मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले उमेश और हरकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने हत्या करने वाले दो लोगों के नाम बताए हैं. उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस का कहना है कि ईंट और पत्थरों से मारकर युवक की हत्या की हत्या गई है. मृतक के परिजनों की तरहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement