Advertisement

रोहतास: छह दिन बाद बनने वाली थी दुल्हन, सुनसान पड़े गेहूं के खेत में पहुंची लड़की और फिर...

रोहतास के बिक्रमगंज में 19 वर्षीय युवती का शव गेहूं के खेतों में पड़ा मिला. युवती की 17 अप्रैल को शादी होनी थी. पुलिस ने बताया कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुजीत झा
  • रोहतास,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • गेहूं के खेत में पड़ा मिला युवती का शव
  • गला रेतकर की गई युवती की हत्या
  • 17 अप्रैल को होनी थी युवती की शादी

बिहार के रोहतास जिले में 19 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना बिक्रमगंज के खनीता गांव की है. युवती शव यहां खेतों में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि युवती की  17 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी. शादी के मात्र 6 दिन पहले युवती का शव बरामद होने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भिजवा दिया. इसी के साथ पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से खेतों से सबूत एकत्रित करने की कोशिश कर रही है.

'शौच के लिए निकली थी घर से बाहर'

इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. युवती के भाई बालाजी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी बहन शौच के लिए निकली थी. काफी देर बाद घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश शुरू की गई. उसके बाद उसका शव गेहूं के खेत से मिला है. मृतका का नाम सोनी कुमारी था. सोनी की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement