Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, दो लाख रुपये और बाइक की मांग करता था पति

औरैया में विवाहिता महिला की आग में जलने की वजह से मौत हो गई. मृतक युवती के पिता का कहना है कि बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है. ससुराल के बेटी के 2 लाख रुपये और बाइक लाने की मांग करते थे. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक स्नेहा. मृतक स्नेहा.
aajtak.in
  • बरेली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

यूपी के औरेया जिले में महिला की आग से झुलसने के कारण मौत हो गई. चार साल पहले ही महिला का विवाह हुआ था. बेटी की मौत होने पर पिता ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही सुसराल के लोग दहेज की मांग करते रहते थे. बीते कुछ समय से दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे. पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरसअल, औरेया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के संफार का जहां ऐरवा कटरा गांव के रहने वाले राम निवास तिवारी ने अपनी पुत्री स्नेहा की शादी 4 साल पहले अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सांफर निवासी शैलेंद्र के साथ की थी. 

राम नरेश के अनुसार 3 जनवरी को उन्हें फोन आया कि बेटी स्नेहा आग से झुलस गई है. सैफई मेडिकल में इलाज की वजह से उसे भर्ती कराया गया है. मैं अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ सैफई अस्पताल पहुंचा. 

बेटी को तारपीन डालकर जलाया

राम नरेश के मुताबिक, अस्पताल में बेटी को देखने पहुुंचे. बेटी स्नेहा ने हमें बताया कि नंद, नंदोई, पति और सास ने मिलकर तारपीन डालकर का तेल डालकर आग लगी दी. वहीं, इलाज के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया.

2 लाख रुपये और बाइक की करते थे मांग

Advertisement

बेटी की मौत के बाद पीड़ित पिता ने संबंधित थाने में जाकर मामले में शिकायत दर्ज कराई. पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि ससुराल के लोग बेटी से दो लाख रुपये और बाइक दहेज की मांग करते थे. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 498 और 304 एबी के तहत केस दर्ज किया गया है.

( रिपोर्ट - सूर्य शर्मा )

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement