Advertisement

घर का ड्राइवर निकला बुजुर्ग महिला का कातिल, जानें कत्ल और लूट की पूरी कहानी

दिल्ली के रानी बाग इलाके में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूट के 3 लाख रुपये भी बरामद किए. पूछताछ में आरोपी गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह पहले इनके यहां ड्राइवर की नौकरी किया करता था.  उसे जानकारी थी कि घर में काफी कैश रखा हुआ है.

बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार (फोटो-आजतक) बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से ड्राइवर है और उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद उसने घर में घुसकर लूटपाट की और बुजुर्ग महिला का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से महज 24 घंटे में इस मामले को सुलझाया. उसके पास से लूट के तीन लाख से ज्यादा की रकम भी बारामद की.  

Advertisement

4 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर रानी बाग थाने इलाके में एक शख्स ने पीसीआर कॉल की थी कि उनकी दादी को किसी ने चाकू मार दिया है और घर में लूटपाट कर फरार हो गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता लगा कि बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 86 साल थी. पुलिस ने घर पहुंचकर देखा कि कमरे में खून फैला हुआ था और घर वाले बुजुर्ग महिला को लेकर पास के हॉस्पिटल गए थे.  लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद  रानी बाग थाना पुलिस ने इस मामले में कत्ल और लूटपाट की धाराओं में केस रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने पीड़ित के घर के आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. एक फुटेज में गोपाल नाम का शख्स नजर आया जिसे परिवार वालों ने अपने पुराने ड्राइवर के रूप में पहचाना. गोपाल की हरकतें संदिग्ध लग रही थीं. जिसके बाद उसकी तलाश की गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की ट्रेल की जांच की. मुखबिरों से पूछताछ की और फिर गोपाल के घर के बारे में पता लगाया. जब पुलिस की टीम गोपाल के घर पहुंची तो उस वक्त गोपाल अपना बैग पैक कर रहा था और अपनी पत्नी के साथ भागने की फिराक में था. 

Advertisement

पुलिस ने गोपाल को तुरंत हिरासत में लिया और जांच में उसके पास से 3 लाख 20 हजार कैश बरामद किए. पूछताछ में गोपाल ने कत्ल की वारदात को अंजाम देने की बात मानी और पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह पहले इनके यहां ड्राइवर की नौकरी किया करता था. कुछ दिन पहले उसे नौकरी से हटा दिया गया.  उसे जानकारी थी कि घर में काफी कैश रखा हुआ है.  जिसके बाद वह घर के आसपास मंडराने लगा. 

जैसे ही उसने देखा कि घर के मालिक और मालकिन शाम के वक्त घर से बाहर निकले है, वो घर के अंदर पहुंच गया. लेकिन वहां पर बुजुर्ग महिला मौजूद थी जो उसे देखते ही शोर मचाने लगी. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी.  फिर लूटपाट करके फरार हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement