Advertisement

Bulandshahr: मां की हत्या के बाद शव को चादर में बांधकर मंदिर के पास फेंका, बेटा और बहू गिरफ्तार

बुलंदशहर में संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटा, पत्नी और उसके साले को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि किसी वजनदार हथियार से वार कर बुजुर्ग महिला का चेहरा कुचला फिर शव को चादर में बांधकर मंदिर के पास फेंक दिया था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कलयुगी बेटे ने पत्नी और साले के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी. आरोपी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि किसी वजनदार हथियार से वार कर बुजुर्ग महिला का चेहरा कुचला फिर शव को चादर में बांधकर मंदिर के पास फेंक दिया. जैसे ही स्थानीय लोगों ने महिला का शव देखा तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

मृतक महिला के छोटे बेटे ने अपने भाई और भाभी पर हत्या का शक जाहिर किया था. पुलिस ने दोनों हिरास्त में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज खुलकर सामने आ गया. मृतक महिला की बेटियों ने पुलिस को बताया कि भाई ने संपत्ति के विवाद में मां को पहले भी कई बार धमकी दी थी. तीन घर और एक दुकान सभी बुजुर्ग महिला के ही नाम थी. जिसे लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. 

Advertisement

इस मामले पर सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा है. जांच में सामने आया कि मृतक महिला और उसके बेटे के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बेटे ने पत्नी और साले के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement