मोतिहारी: जमीनी विवाद में चाचा भतीजे की हत्या, घर में घुसकर मारा

मोतिहारी में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई जमीनी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब दोनों अपने घर पर सो रहे थे.

Advertisement
जमीनी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे को मौत के घाट उतार (फोटो आजतक) जमीनी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे को मौत के घाट उतार (फोटो आजतक)
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी ,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या
  • मोतिहारी में डबल मर्डर से फैली सनसनी
  • पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

बिहार के मोतिहारी में जमीनी विवाद को लेकर चाचा और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब दोनों अपने घर पर सो रहे थे. बाइक सवार हमलावर घर में घुसे और गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गये. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

मोतिहारी जिले के घोड़ासहन के ललुआ गांव में चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त डॉ. तारकेश्वर राय का निवास है. बताया गया है कि उनके पुत्र अमित कुमार और भाई गामा राय बीती रात सो रहे थे. रात में बाइक सवार बदमाशों ने घर पर हमला बोला. बेखौफ बदमाश घर में घुसे और दोनों पर गोलियों की बौछार कर दी.

Advertisement

जमीनी विवाद में डबल मर्डर

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. उधर गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में जगार फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

 देखें: आजतक LIVE TV


वहीं मौके पर पहुंचे मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिवार वालों से की गई जानकारी के अनुसार मामला जमीनी विवाद का है. पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं एक साथ दो हत्याओं से जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है, तो वहीं एक आंगन में दो लाशों को देख डॉ. तारकेश्वर राय के परिवार पर दुखों का  पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement