Advertisement

Mahoba News: कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप

महोबा में कुल्हाड़ी से काटकर महिला की उसी के घर में हत्या कर दी गई. मृतक महिला के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में घर में घुसकर अधेड़ महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला के परिजनों ने पड़ोसी पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है. मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि एक साल पहले दबंग पड़ोसी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. महिला ने थाने के अंदर उसकी चप्पलों से पिटाई की थी. इसके बाद आरोपी ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. 

Advertisement

यह घटना जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अतरारमाफ गांव की है. जहां 50 वर्षीय महिला की घर में घुसकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर गई. महिला राजाबाई के पति हरलाल की दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है और उसके दो बेटे हैं. जिस समय यह हत्या हुई उसके दोनों बेटे खेत की रखवाली करने गए थे. जब छोटा बेटा घर आया तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला. उसने काफी देर तक अपनी मां को आवाज दी पर दरवाजा नहीं खुला. फिर उसने पड़ोसी की दीवार से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. 

आंगन में खून से लथपथ उसकी मां की लाश पड़ी हुई थी. उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. तुरंत ही उसने अपने बड़े भाई को फोन पर इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया. वहीं सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

Advertisement

मृतक महिला के बेटों ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले पड़ोस में ही रहने वाले नीरज कुशवाहा ने उनकी मां के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी. पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि हत्या के खुलासे को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही हत्या का खुलासा होगा. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement