Advertisement

मुंबई: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ​किचन में दफनाई लाश का 6 साल की बच्ची ने खोला राज

पुलिस ने 6 साल की मासूम बच्ची की निशानदेही पर एक मर्डर केस का खुलासा किया है. मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी आंखों के सामने मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
aajtak.in
  • दहिसर,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • अवैध संबंध में शख्स की हत्या
  • महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
  • हत्या के बाद शव को रसोई में गाड़ दिया

मुंबई के दहिसर पूर्व के खान कंपाउंड में एक दिल दहना देने वाला मामला समाने आया है. पुलिस ने 6 साल की मासूम बच्ची की निशानदेही पर एक मर्डर केस का खुलासा किया है. मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी आंखों के सामने मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर थी.  इस घटना की जानकारी पुलिस को हत्या के 11 दिन बाद मासूम बच्ची ने दी. बच्ची से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

Advertisement

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रईस शेख की 2012 में शाहिदा (27) से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों दहिसर पूर्व के खान कंपाउंड में किराए के घर में रह रहे थे. रईस दहिसर पूर्व, रेलवे स्टेशन के पास एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता था. पत्नी 6 साल की बेटी और ढाई साल के बेटे के साथ घर पर ही रहती थी.

बताया जा रहा है कि इस बीच पड़ोस में रहने वाले अनिकेत उर्फ अमित मिश्रा के साथ शाहिदा के अवैध संबंध बन गए. धीरे धीरे यह बात रईस तक पहुंची तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. पति के रोज रोज का विरोध शाहिदा को नागवार गुजरा और उसने प्रेमी अमित के साथ मिलकर रईस को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगी.

Advertisement

हत्या के बाद शव के किए चार टुकड़े 

पुलिस ने बताया कि 11 दिन पहले मृतक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इस पर दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ और दोनों ने घर में रखे चाकू से रईस का गला काट दिया. उसी दौरान 6 साल की बेटी ढाई साल के भाई के साथ घर के अंदर आ गई. तब मां शाहिदा ने बेटी को धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे भी उसके बाप की तरह काट कर जमीन में गाड़ देगी.

रईस का अचानक गायब हो जाना उसके दोस्तों और परिचितों को हजम नहीं हो पा रहा था. खान कंपाउंड में ही रहने वाले उसके एक दोस्त ने दहिसर पुलिस स्टेशन में रईस की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. दूसरी तरफ शाहिदा ने प्रेमी अमित की मदद से रईस के शरीर को चार टुकड़ों में काट कर घर के रसोई में गाड़ दिए और उसका मोबाइल अपने पास रख लिया था. गोंडा से उसके घर वाले फोन करते तो शाहिदा कहती की रईस बिना बताए कहीं चला गया है. 

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया 

तीन दिन पहले गांव से उसका भाई आया. मौका मिलते ही 6 साल की बेटी ने अपने चाचा से मां और उसके प्रेमी की सारी करतूत बता दी. उसके बाद भाई दहिसर पुलिस स्टेशन पहुंच वहां अधिकारी को सारी हकीकत बताई. मंगलवार को पुलिस ने घर के रसोई की जमीन खोद कर वहां से चार भाग में कटी रईस की लाश बरामद कर ली.

Advertisement

(इनपुट- शिवशंकर तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement