Advertisement

लिव इन रिलेशन में रह रही महिला के बेटे की हत्या, सूटकेस में शव लेकर फरार हुआ प्रेमी

रुड़की में महिला के प्रेमी ने उसके 12 साल के लड़के की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया. इस मामले में हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जब महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी तब उसने अपने प्रेमी को बड़ा बेटा बताया. सख्ती से पूछताछ के बाद महिला ने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया.

प्रेमी ने की प्रेमिका के बच्चे की हत्या प्रेमी ने की प्रेमिका के बच्चे की हत्या
चांदनी क़ुरैशी
  • रुड़की ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

उत्तराखंड के रुड़की में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के 12 साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को सूटकेस बंदकर गंगनहर में फेंक दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कासिफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

बताया जा रहा है कि जब फोन पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो अपने प्रेमी को अपना बड़ा बेटा बताने लगी. हालांकि बाद में महिला ने सच उगल दिया और बड़े बेटे का सच सबके सामने आ गया. दोनों पिछले काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक महिला ने शनिवार सुबह फोन कर पुलिस को सूचना दी  कि वह दरगाह किलकिली साबह बस्ती में किराए के मकान में रहती है और उसके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा कासिफ शराब पीने का आदि है, जिसने उसके छोटे 12 साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में रखकर कहीं फरार हो गया. जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया वह दरगाह गई हुई थी. 
 
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और थानाध्यक्ष जहांगीर अली मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का बड़ा बेटा कासिफ एक बड़ा बैग ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद दिखाई दिया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला से जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही है, दरअसल वह उसका प्रेमी है और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे रहे थे. 

Advertisement

इस पर पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बच्चे के शव की तलाश की जा रही. पुलिस के अनुसार, मुस्कान (40) निवासी आलवी नगर, थाना लोनी जिला गाजियाबाद पिरान कलियर में किलकिली साहब रोड पर अपने बेटे अयान (12) और प्रेमी कासिफ के साथ पिछले नौ साल से किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उसका प्रेमी के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि वह प्रेमी के मारपीट करने के डर से दरगाह परिसर में जाकर सो गई. शनिवार की सुबह जब वह घर वापस लौटी तो उसका बेटा अयान घर पर नहीं था. फिर महिला ने अपने प्रेमी से बेटे के बार में पूछा तो उसने बात टालने की कोशिश की और कहा कि यहीं कहीं हो आ जाएगा. इसके बाद प्रेमी भी महिला के साथ मिलकर अयान को ढूंढने लगा.

दो बच्चे की तलाश करते-करते रुड़की चले गए. फिर उसका प्रेमी महिला को छोड़कर चला गया और वापस नहीं आया. फिर महिला ने किसी अन्य युवक की मदद लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसका प्रेमी सिर पर एक कंबल में बंधी पोटली और एक बड़ा बैग ले जाता हुआ दिखाई दिया. इस बीच अलवीनगर लोनी गाजियाबाद में रहने वाले महिला के बड़े ने बेटे ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसके प्रेमी ने आयान की हत्याकर शव को फेंक दिया है. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement