Advertisement

हरदोई: महिला बार-बार मांगती थी पैसे, प्रेमी ने अपने दो बेटों के साथ कर दी हत्या

हरदोई में एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने शख्स और उसके दो बेटों को अरेस्ट किया है. महिला के आरोपी शख्स के साथ अवैध संबंध थे और महिला बार-बार उससे पैसे मांगा करती थी. इससे तंग आकर महिला को मौते के घाट उतार दिया गया.

महिला की हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो आजतक) महिला की हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो आजतक)
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • पुलिस ने महिला की हत्या के मामले को सुलझाया
  • आरोपी शख्स और उसके दो बेटों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सप्ताह पूर्व हुई महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते महिला को मौत के घाट उतारा गया था. इस वारदात को एक शख्स और उसके दो बेटों ने अंजाम दिया था. मृत महिला अपने प्रेमी से बार-बार पैसे मांगती थी, जिसकी वजह उसके घर में झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल हसिया बरामद किया  है. 

Advertisement

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना शाहाबाद के ग्राम नगला लोथू में 28 जनवरी को एक महिला की हत्या हुई थी. उसका शव गन्ने के खेत में मिला था. धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी.  इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था और जांच की जा रही थी. 

महिला की हत्या के आरोप में पिता और दो बेटे अरेस्ट 

पुलिस को जांच में मालूम पड़ा कि मृतक महिला के किसी से अवैध संबंध थे. फिर जांच को उस दिशा में आगे बढ़ाया गया.  इस मामले के सुलझाने के लिए कोतवाली पुलिस, एसओजी और स्वॉट टीम गठित की गई थी.  एसओजी ने सर्विलांस के आधार पर पता लगाया कि उन्हीं के गांव के रहने वाले कमर खां ने अपने दो पुत्रों के साथ महिला का कत्ल किया.  डेड बॉडी को छुपाने के लिए उसे गन्ने के खेत में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी कमर खां और महिला के तीन साल से अवैध संबंध थे. महिला उससे पैसों के अलावा कई चीजें मांगा करती थी. फिर इसकी पत्नी और दोनों बेटों के इसका विरोध किया. लेकिन जब घर में झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो पिता और उसके बेटों ने महिला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement