Advertisement

शादी के लिए बार-बार टोकती थी गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने चलती कार में घोंटा गला, लाश ठिकाने लगाता उससे पहले...

उल्लासनगर पुलिस ने हत्या के आरोपी में पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे. वो बार-बार उस पर शादी का दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर उसने कार में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिसकर्मी और उसका दोस्त गिरफ्तार (फोटो-आजतक) पुलिसकर्मी और उसका दोस्त गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
मिथिलेश गुप्ता
  • उल्लासनगर,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • कत्ल कर शव को कार में डाल घूमता रहा
  • गुप्त सूचना के आधर पर आरोपी को पकड़ा
  • प्रेमिका शादी के लिए बना रही थी दबाव

महाराष्ट्र के उल्लासनगर से हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लागने के लिए शहर में इधर-उधर घूमता रहा. पुलिस ने आरोपी को हिललाइन इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड बार-बार उसे शादी के लिए टोकती थी. जिसकी वजह से उसने गुस्से में प्रेमिका की हत्या कर दी.  

Advertisement

40 साल का आरोपी सचिन गोरखनाथ खाजेकर पुलिसकर्मी है और उसके आशा मोरे की महिला के साथ प्रेम संबंध थे. आरोपी ने बताया कि आशा पने प्रेमी सचिन से रोज पैसे मांगा करती थी और उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर आरोपी ने 14 जून की रात में चलती कार में गला घोंटकर प्रेमिका की हत्या कर दी. फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए इधर-उधर घूमता रहा. 

विट्ठालवाड़ी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका सादलकार को मुखबिर से सूचना मिली कि कार (MH 05 AS 6368) एक शख्स युवती का शव लेकर इधर-उधर घूम रहा है और वह पुलिसकर्मी है. पुलिस ने उसने पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हिललाइन पुलिस थाने पास बदलापुर पाइप लाइन परिसर में स्थित मिर्ची ढाबे से सचिन को उसके साथी कल्पेश मधुकर खैरनार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार से आशा मोरे के शव को बरामद कर लिया. इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रंजित डेरे कर रहे हैं.

Advertisement

हिललाइन पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत ढेरे ने बताया, 'कांस्टेबल के कई सालों से महिला से विवाहेतर संबंध थे. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने खुलासा किया है कि महिला नियमित रूप से पैसे मांग रही थी और उस पर परिवार को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए कह रही थी. इससे कांस्टेबल नाराज हो गया और उसे मारने का फैसला किया.  उसने महिला को घूमने के लिए बुलाया और चलती कार में गला घोंटकर मार डाला.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement