Advertisement

Hardoi: घर के बाहर खड़ी कार से पार किया म्यूजिक सिस्टम, कांच फोड़ गाड़ी के अंदर घुसा था चोर

Hardoi News: कार का विंडो ग्लास तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चोरी करने का आरोपी बिल्कुल भी भयभीत नजर नहीं आया. चोर बड़ी ही आसानी ने खिड़की जरिए कार में दाखिल हुआ और म्यूजिक सिस्टम चुराकर चलता बना. यह पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में देखी जा सकती है.

विंडो ग्लास फोड़ फोड़कर कार में दाखिल होता चोर. विंडो ग्लास फोड़ फोड़कर कार में दाखिल होता चोर.
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद
  • चोर की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शातिर चोर ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम पार कर दिया. चोरी की यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कार मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की तलाश में जुटी है. 

जिले के एसपी आवास तिराहे के सामने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल, तिराहे के सामने सरस्वती पांडे का घर है. बीती रात उनकी सैंट्रो कार हर बार की तरह घर के बाहर खड़ी हुई थी. इसी बीच अंधेरी रात में आए एक शख्स कांच तोड़ कार के अंदर घुस गया और चंद मिनिटों के भीतर गाड़ी के भीतर लगे म्यूजिक सिस्टम को चोरी कर चलता बना. यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

Advertisement

इस मामले की कार की मालिकन सरस्वती पांडेय ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर है.इस मामले की कार की मालिकन सरस्वती पांडेय ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर है.

पूर्वी हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव  का दावा है कि जल्द ही कार में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की सरगर्मी से तलाश में जुटी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement