Advertisement

राजस्थान: झूंझनूं में चोरी के आरोप में मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

राजस्थान के झूंझनू इलाके में एक मुस्लिम युवक की मार-मारकर हत्या कर दी गई. हिंदू परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक रात को घर में गलत इरादे से घुसने की कोशिश कर रहा था.

मुस्लिम युवक जाहिद मुस्लिम युवक जाहिद
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

राजस्थान के झूंझनू इलाके से एक नया हिंदू-मुस्लिम विवाद सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक की मार-मारकर हत्या कर दी गई. हिंदू परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक रात को घर में गलत इरादे से घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान मारपीट की घटना हुई है. 

मामला इतना जटिल है कि मृतक जाहिद का भाई तौफीक ने उस घर के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. उसने आरोप लगाया है कि उसके भाई को बहला फुसलाकर घर में हत्या के इरादे से ले जाया गया था. मारपीट के बाद युवक को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया.  

Advertisement

शव लेने धोबी की ढाणी पहुंची पुलिस

मृतक का शव देर रात झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के बलरिया ग्राम पंचायत की धोबी की ढाणी में मिला जहां उसे पीटा गया और बाद में जीप में डालकर मृत समझकर फेंक दिया गया. शव मिल जाने के बाद मामला काफी तनाव पूर्ण हो गया था. परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया जिसके दो घंटे के बाद पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जाहिद के परिवार वाले इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इस मामले की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ सीआई जय सिंह जयपुर पहुंचे और परिजन से मामले की जानकारी ली. वहां ढाणी के लोगों ने पुलिस पर शव को जबरदस्ती दफनाने का आरोप लगाया जिससे वहां माहौल तनाव पूर्ण हो गया था और लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी. नवलगढ़ के डीएसपी राजवीर सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. 

Advertisement

दोनों पक्षों ने दिया अपना बयान 

नवलगढ़ के डीएसपी राजवीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दे दी गई है जिसमें एक पक्ष मृतक जाहिद के भाई तौफीक ने 25 अक्टूबर को दिया. तौफीक ने कहा कि उसके भाई को 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे थाना मुकुंदगढ़ क्षेत्र निवासी के कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला फुसलाकर ले गए थे. जिसके बाद उसके पिता जमील के पास रात 12 बजे फोन आया और लोकेशन बताकर कहा कि बेटे को यहां आकर ले जाएं. जब पिता मौके पर पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में तीन लोग थे जिसमें से वो दो लोगों को पहले से जानते थे.

वहीं हिंदू परिवार की नवलगढ़ थाना क्षेत्र निवासी की एक महिला ने 24 अक्टूबर को जाहिद के खिलाफ घर में घुसने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. महिला ने बताया कि उसका पति मुंबई में नौकरी करता है और बेटा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है. 21 अक्टूबर की रात 11-12 बजे के बीच जाहिद घर में गलत नीयत से घुस गया था और उससे और उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की नीयत से हाथापाई व मारपीट भी कर रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement