Advertisement

Muzaffarpur: सुसाइड से पहले किया टॉस, बेटे को मिली जिंदगी, माता-पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. वहीं उनका बेटा ये सारा नजारा अपनी आंखों के सामने देखता रहा. जिसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया.

दंपति ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दी (फोटो आजतक) दंपति ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दी (फोटो आजतक)
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर ,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • दंपति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दी
  • पहले मां ट्रेन के आगे कूदी फिर पिता कूदा
  • बेटे ने सारा नजारा अपनी आंखों से देखा

मुजफ्फरपुर में एक दंपति ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी. इससे ठीक पहले बेटे को बोला कि तुम घर जाओ. बेटा जैसे ही आगे बढ़ा...पहले मां ट्रेन के आगे कूदी, उसके ठीक बाद पिता कूद गया. बेटा ये सारा नजारा अपनी आंखों के सामने देखता रहा. फिर उसने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया. आइए जानते हैं कि आखिर इस मामले में हुआ क्या था?

Advertisement

मुजफ्फरपुर के सकड़ा थाना क्षेत्र के मृतक दंपति दीपक साह और पत्नी रिंकू देवी चन्दनपटी गांव में रहते थे. घर में कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों अक्सर आपस में लड़ते रहते थे. 36 वर्षीय संदीप और 32 साल की रिंकू ने फैसला लिया कि अब उन्हें जीना नहीं है.

माता-पिता ट्रेन के आगे कूदे 

मंगलवार दोपहर ढोली और दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच मिश्रौलिया गुमटी संख्या 158-2 के पास दोनों ने मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दीपक और रिंकू के इकलौते बेटे ने बताया कि दोपहर में जब घर आया तो मम्मी-पापा लड़ रहे थे. मारपीट भी की. बाद में दोनों निकले और कहा, चलो तुम जीकर क्या करोगे.

देखें: आजतक LIVE TV

मालगड़ी के आगे कूद कर दी जान 

Advertisement

बेटे ने बताया कि मैं भी साथ चला गया. पटरी के पास पहुंचे तो दोनों ने कई बार आपस में बात की. फिर कहा, टॉस कर लो. टॉस के बाद मम्मी ने कहा ये बच गया. फिर मुझे कहा कि तुम घर जाओ, हम आते हैं. मैं जैसे ही पलटकर घर जाने लगा तो मम्मी तेजी से ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद गईं. इसके बाद पापा भी तेजी से दौड़ते हुए गए ट्रेन के नीचे कूद गए. इसके बाद बेटे ने ही घर के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सकड़ा थानाध्यक्ष राम नाथ प्रसाद ने इस पूरी घटना को पारिवारिक विवाद बताया है. परिजनों ने भी अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement