Advertisement

मुजफ्फरपुरः ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक 50 लाख लेकर फरार, 100 से ज्यादा ग्राहकों को लगाया चूना

ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने एसएसपी मुजफ्फरपुर से शिकायत की. पीड़ित ग्राहक शौकत अली ने बताया कि जब भी वे बैंक जाया करते थे, तो बैंक कर्मचारियों द्वारा कहा जाता था कि 10 हजार से नीचे की रकम ग्राहक सेवा केन्द्र पर जमा करें. इसके बाद कोरोना काल में 10 हजार और उससे ज्यादा रकम भी बैंक वालों ने जमा नहीं की, वो सीधे ग्राहक सेवा केन्द्र भेज देते थे.

ठगी के बाद बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर हुए लोग ठगी के बाद बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर हुए लोग
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसएसपी मुजफ्फरपुर से शिकायत की
  • पैसों की एंट्री करने के बाद आरोपी एक पर्ची देता था
  • 100 से अधिक लोगों ने अबतक की है ठगी की शिकायत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक 100 से अधिक लोगों के 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. इन लोगों ने ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपने खाते में रकम जमा कराई थी. बाद में जब लोगों ने बैंक जाकर अकाउंट में रकम चेक की, तो होश उड़ गए. ये पैसा उनके खाते में जमा ही नहीं था. 

Advertisement

एसएसपी से की शिकायत

ठगी का शिकार हुए इन लोगों ने एसएसपी मुजफ्फरपुर से शिकायत की. पीड़ित ग्राहक शौकत अली ने बताया कि जब भी वे बैंक जाया करते थे, तो बैंक कर्मचारियों द्वारा कहा जाता था कि 10 हजार से नीचे की रकम ग्राहक सेवा केन्द्र पर जमा करें, बैंक में नहीं.

इसके बाद कोरोना काल में 10 हजार और उससे ज्यादा रकम भी बैंक वालों ने जमा नहीं की, वो सीधे ग्राहक सेवा केन्द्र भेज देते थे. 

ये भी पढ़ें: सहरसा: रेलवे टिकट की कालाबाजारी का खेल, तीन यात्री बने ठगी का शिकार

पीड़ित ने बताया कि सीएसपी संचालक अपनी डायरी में पैसों की एंट्री करने के बाद एक पर्ची दे दिया करता था, लेकिन रकम उनके खाते में नहीं पहुंचती थी. अब जब बैंक में जाकर अकाउंट चेक किए गए, तब जानकारी हुई कि उनके साथ ठगी हुई है. 

Advertisement

वहीं मामले को तूल पकड़ता देख अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा ने सीएसपी संचालक के खिलाफ कांटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया है कि ठगी के इस पूरे मामले में स्थानीय बैंक की भूमिका भी संदिग्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement