Advertisement

राजस्थान में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, 25 दिन से शव तलाश रही पुलिस, अभी तक कपड़े, बाल और जबड़ा बरामद

नागौर जिले में बीते महीने श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई थी. अभी तक महिला के कपड़े, बाल और जबड़ा बरामद हुआ है. उसके शव को कैसे और कहां ठिकाने लगाया है, इसको लेकर हत्यारोपी प्रेमी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. वारदात के 25 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है.

नागौर में प्रेमी ने की महिला की हत्या नागौर में प्रेमी ने की महिला की हत्या
केशाराम गढ़वार
  • नागौर ,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

बीते महीने राजस्थान के नागौर जिले में दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई थी. यहां एक शख्स शादीशुदा प्रेमिका को पहले मंदिर लेकर गया फिर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. इतना ही नहीं उसने प्रेमिका के कई टुकड़े भी किए थे. अभी तक महिला के कपड़े, बाल और जबड़ा ही बरामद हुआ है. वारदात के 25 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार गुमराह कर रहा है.

Advertisement

ससुराल जाने की बात कहकर निकली थी महिला

जिले के श्री बालाजी थाने इलाके के बालासर गांव की विवाहिता मायके से ससुराल जाने की बात कहकर प्रेमी के साथ 20 जनवरी को निकली थी. जब वो ससुराल नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. इसके बाद 22 जनवरी को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 

झाड़ियों से कपड़े, बाल और जबड़ा बरामद

28 जनवरी को नागौर शहर के मालवा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में उसके कपड़े, बाल और जबड़ा बरामद हुआ था. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान अपनी बेटी गुड्डी के रूप में की थी. इस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

प्रेमी का हैरान कर देने वाला कबूलनामा

शक के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी अनोपाराम को गिरफ्तार किया. गुड्डी को उसके रिश्तेदार ने अनोपाराम के साथ आखिरी बार मालवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड के पास मोटरसाइकिल पर बैठे देखा था. इस पर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की. उसने बताया, "मैंने ही प्रेमिका गुड्डी की हत्या की है और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके डेरवा गांव के कुएं में फेंक दिए हैं."

इस पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने 3 दिन तक डेरवा गांव के कुएं में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उस पर शादी का दबाव बनाया था. इस पर वो गुड्डी को लेकर कुचेरा थाना इलाके के बुटाटी धाम पहुंचा था. वहां मंदिर में दर्शन करने के बाद दोनों नागौर पहुंचे थे. फिर उसको मौत के घाट उतार दिया.

अब आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा

नागौर पुलिस ने आरोपी को 15 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की लेकिन उसने सच नहीं बताया. फिर पुलिस ने गुड्डी के परिजनों के सैंपल लेकर बरामद जबड़े की हड्डी का डीएनए टेस्ट करवाया, जो कि मैच हुए. नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी ने यह बात स्वीकार कर ली है कि उसने हत्या की है लेकिन आरोपी लगातार गुमराह कर रहा है. अब आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement