Advertisement

सगी मां और भाई ने कर दी 26 साल के युवक की हत्या... पत्नी के इलाज के लिए मांग रहा था पैसे

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Maharashtra) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की उसकी स​गी मां और भाई ने मिलकर हत्या (Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के इलाज के लिए मां से पांच हजार रुपये मांग रहा था. इसको लेकर घर में विवाद भी हुआ था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सगी मां और भाई ने कर दी 26 साल के बेटे की हत्या. (Representative image) सगी मां और भाई ने कर दी 26 साल के बेटे की हत्या. (Representative image)
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
  • महाराष्ट्र के नागपुर जिले का मामला

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Maharashtra) के नंदनवन इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक महिला ने अपने ही 26 साल के बेटे की हत्या कर दी. मामला साम​ने आने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शुभम उर्फ भूर्या नानवटे के रूप में हुई है. शुभम उर्फ भूर्या अपने पत्नी और मां के साथ नागपुर (Nagpur) के नंदनवन इलाके में रहता था. भूर्या ने कुछ दिन पहले एक लड़की से शादी की थी. शनिवार को भूर्या ने घर में विवाद किया. वह अपनी पत्नी के सोनोग्राफी टेस्ट के लिए अपनी मां से 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया. भूर्या के पास पैसे नहीं थे, इसलिए वह और भी गुस्सा हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: छोटे भाई को शराब पीने से बहन ने किया मना, दरिंदे ने सीने में गोली मार दी, मौत

भूर्या की मां और उसके भाई ने पुलिस को बताया कि जब भूर्या का भाई विक्की घर लौटा तो दोनों में बहस होने लगी. गुस्से में भूर्या ने खुद को सिर में ईट से मारकर घायल कर लिया. इसके बाद भूर्या के भाई विक्की ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद भूर्या को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

अस्पताल से घर पहुंचने पर भूर्या को दवा दी गई और सुला दिया गया, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई. भूर्या की मौत पर उसकी पत्नी निकिता ने नंदनवन थाने में घटना की जानकारी दी. इसके बाद भूर्या की मां रंजना अशोक नानवाटे और विक्की उर्फ नरेंद्र के खिलाफ भूर्या की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

पुलिस इंस्पेक्टर नंदनवन किशोर नागराले ने कहा कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भूर्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया. पुलिस को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो उसमें कहा गया कि भूर्या की मौत गला घोंटने से हुई है. इसके आधार पर नंदनवन पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. जब भूर्या की मौत हुई, तब उसकी मां और भाई घर पर थे. इससे पुलिस को उस पर शक हुआ और मां और बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement