Advertisement

मंगलुरु मर्डर केस: कोर्ट ने चार दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

कर्नाटक के मंगलुरु में हुए चर्चित नासिर हत्याकांड में कोर्ट ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एचएस मल्लिकार्जुन स्वामी ने चारों दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

नासिर हत्याकांड में कोर्ट ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. नासिर हत्याकांड में कोर्ट ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
aajtak.in
  • मंगलुरु,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST

कर्नाटक के मंगलुरु में हुए चर्चित नासिर हत्याकांड में कोर्ट ने चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एचएस मल्लिकार्जुन स्वामी ने चारों दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
 
अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने 8 अप्रैल को विजेथ कुमार (22), किरण पुजारी (24), अनीश (23) और अभिजीत (24) को मोहम्मद नासिर की हत्या के लिए दोषी ठहराया. 6 अगस्त 2015 को आरोपियों ने ऑटो-रिक्शा चालक मोहम्मद नासिर और मोहम्मद मुस्तफा पर तलवारों से हमला किया था.

Advertisement

उस वक्त नासिर मुस्तफा के वाहन में यात्रा कर रहा था. हमले में नासिर मारा गया, जबकि मुस्तफा बच गया. अभियोजन पक्ष के अनुसार, हत्या के पीछे का मकसद पिछली रात बंतवाल में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा विजेथ कुमार और अभिजीत पर किए गए हमले का बदला था. 

चारों आरोपियों ने मोटरसाइकिल से मगलुरु के मेलकर से मुदिपु तक नासिर के ऑटो-रिक्शा का पीछा किया. इसके बाद उन पर हमला बोल दिया. इस मामले में सजा सुनाते हुए न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि जुर्माना राशि पीड़ित की पत्नी रहमथ को दी जाए. इसके साथ ही राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण से मुआवजा भी दिया जाए. अदालत ने कहा इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता मुस्तफा भी उसी प्राधिकारी से मुआवजे का हकदार है.

बताते चलें कि इस वक्त कर्नाटक में नेहा हिरेमत मर्डर केस चर्चा में है. नेहा की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में उसके सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी फैयाज मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कॉलेज के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. फैयाज पहले उसके साथ ही पढ़ता था. दोनों कभी एक-दूसरे के दोस्त हुआ करते थे. 

Advertisement

इस वारदात के बाद फैयाज की मां मुमताज ने लोगों से माफी मांगते हुए अपने बेटे किए सख्त से सख्त सजा की मां की थी. उन्होंने कहा था, ''मैं अपने बेटे की ओर से कर्नाटक के लोगों से माफी मांगती हूं.'' इस हत्याकांड के बाद हुए बवाल के बाद राज्य सरकार ने इस केस की जांच सीआईडी को सौंपी थी. उसने केस की जांच शुरू कर दी है. हत्याकांड के छठे दिन सीआईडी की टीम हत्यारोपी फैयाज से मिलने हुबली जिला जेल पहुंची थी.

इसके बाद आरोपी लेकर बीवीबी कॉलेज पहुंची, जहां आरोपी ने नेहा का दिनदहाड़े कत्ल किया था. मौका-ए-वारदात पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें हत्यारोपी को सीआईडी ले जाते हुए दिख रही थी. नेहा हिरेमत के हत्यारोपी फैयाज को पुलिस वैन में बिठाकर बीवीबी कॉलेज ले जाया गया. इस दौरान उसका चेहरा काले कपड़े से ढ़का हुआ था. दो पुलिसकर्मी उसके हाथ को मजबूती से पकड़े हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement