Advertisement

Bihar: नशे में महिला सिपाही की बैरक में घुसा कॉन्स्टेबल, करने लगा रेप की कोशिश

बिहार के नवगछिया में एक कॉन्स्टेबल से एक महिला सिपाही से रेप करने की कोशिश की. आरोपी सिपाही शराब के नशे में महिला कॉन्स्टेबल की बैरक में घुस गया था. आरोपी का मेडिकल कराया गया तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

महिला सिपाही से रेप का प्रयास. (Representational image) महिला सिपाही से रेप का प्रयास. (Representational image)
aajtak.in
  • नवगछिया,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक पीटीसी जवान शुक्रवार देर रात महिला सिपाही की बैरक में घुस गया. आरोपी ने शराब पी रखी थी. उसने महिला सिपाही से रेप करने की कोशिश की. पीड़िता के शोर करने पर अन्य महिला सिपाही मौके पर पहुंच गईं और आरोपी की पिटाई कर दी. महिला सिपाहियों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस लाइन में भगदड़ मच गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में शुक्रवार की देर रात सिपाही ने महिला सहकर्मी के साथ रेप का प्रयास किया. महिला सिपाही ने जब शोर किया तो वहां अन्य महिला कॉन्स्टेबल पहुंच गईं और आरोपी को पुरुष बैरक तक ले गईं और पिटाई कर दी. घटना की सूचना नवगछिया थाना, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण, मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को दी गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीनियर अफसर

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद तुरंत आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर नवगछिया थाने ले जाया गया. पीड़िता को भी पुलिस थाने ले गई. इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल में आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया गया, जांच में पता चला कि आरोपी सिपाही ने शराब पी रखी थी. इस मामले में पीड़ित महिला के बयान पर नवगछिया महिला थाने में केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

पूरे मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई, जहां उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है. पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि न्यू पुलिस लाइन में बनी एक ही बिल्डिंग में नीचे पुरुष और ऊपर महिला सिपाही रहती हैं. (रिपोर्टः सुजीत सिंह चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement