Advertisement

मुंबई: थाने में दुर्व्यवहार का मामला, पुलिस के दावे के बाद नवनीत राणा के वकील का बयान

Navneet Rana police station cctv video: नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया है कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन में रखा गया था. इसके बाद करीब सुबह 1 बजे उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया. मर्चेंट ने कहा कि नवनीत राणा की शिकायत सांताक्रूज पुलिस स्टेशन को लेकर थी.

 अमरावती सांसद नवनीत राणा (फाइल फोटो) अमरावती सांसद नवनीत राणा (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • जेल में बंद हैं सांसद नवनीत राणा
  • नवनीत राणा ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
  • वीडियो में नवनीत राणा चाय पीती नजर आ रही हैं

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा जेल में बंद हैं. उन्होंने पुलिस पर लॉकअप में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, इसमें नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा थाने में चाय पीते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा है कि पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ दुर्व्यवहार नहीं किया. इन तमाम दावों के बीच अब नवनीत राणा के वकील ने इस मामले में अलग कहानी बताई है. 

Advertisement

नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया है कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पूरी रात खार पुलिस स्टेशन में रखा था. इसके बाद करीब सुबह 1 बजे उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया. 
 
रिजवान मर्चेंट ने कहा, मेरी जानकारी के मुताबिक, नवनीत कौर राणा की शिकायत सांताक्रूज पुलिस थाने में हिरासत के संबंध में थी. जहां उन्हें गिरफ्तार करने के बाद खार पुलिस स्टेशन से ट्रांसफर किया गया था. 

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस लॉकअप में भी सीसीटीवी लगाने की जरूरत है. सीपी ने की गई शिकायत का जवाब देने से पहले सांताक्रूज पुलिस स्टेशन लॉकअप की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग क्यों नहीं मांगी? 

क्या है मामला?

दरअसल, ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया. दोनों ने शनिवार सुबह नौ बजे ये पाठ करने का ऐलान किया था. ये दोनों लोग खार स्थित अपने घर से निकले भी नहीं थे कि वहां बड़ी तादाद में शिवसैनिक जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन लगे. ये हंगामा दिनभर चला और शाम के वक्त नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की रात थाने में ही गुजरी थी. पहले दोनों को खार थाने ले जाया गया था, जिसके बाद सांताक्रूज में ट्रांसफर कर दिया गया था. 

Advertisement

थाने में बीती उस रात को लेकर ही ये विवाद हो रहा है.

नवनीत राणा ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी भी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि पुलिस स्टेशन में हिरासत के दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ था. इस शिकायत पर लोकसभा ने रिपोर्ट भी तलब की है.

क्या कहा पुलिस ने?

नवनीत राणा और रवि राणा को जब कोर्ट में पेश किया गया था तो जज ने खुद उनसे पूछा था कि क्या पुलिस के खिलाफ उनकी कोई शिकायत है. जिसे लेकर नवनीत राणा और रवि राणा ने साफ तौर पर जवाब दिया था कि उन्हें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन बाद में नवनीत राणा की तरफ से ये आरोप सामने आए.

फिलहाल दोनों पति-पत्नी जेल में हैं. 29 अप्रैल को इनकी जमानत पर सुनवाई होनी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement