Advertisement

Rohtas: नक्सली एरिया कमांडर चंदन बैठा गिरफ्तार, दो लोगों की हत्या में था वॉन्टेड

कैमूर में घटना को अंजाम देने के बाद रोहतास जिले के पहाड़ी क्षेत्र और सोन नदी के तट पर जाकर छुप जाता था, जिससे चंदन की बहुत ज्यादा गतिविधि नहीं मिल पाती थी. चंदन बैठा वर्ष 2002 में अधौरा थाना क्षेत्र में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी था. 2010 में उसकी गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद जमानत पर रिहा हो गया था.

Rohtas: नक्सली संगठन भाकपा का एरिया कमांडर चंदन बैठा गिरफ्तार. Rohtas: नक्सली संगठन भाकपा का एरिया कमांडर चंदन बैठा गिरफ्तार.
aajtak.in
  • कैमूर ,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • बिहार के रोहतास से पुलिस ने चंदन बैठा को किया गिरफ्तार
  • 2002 में अधौरा थाना क्षेत्र में की थी दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या
  • नौहट्टा, चुटिया, तिलौथू सहित कैमूर व झारखंड के कई थानों में है नामजद

बिहार के रोहतास से पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे नक्सली संगठन भाकपा के एरिया कमांडर चंदन बैठा उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया है. कैमूर पुलिस ने चंदन बैठा को यदुनाथपुर से दबोचा. चंदन पर अधौरा थाने में दो लोगों की पीट पीटकर हत्या का मामला दर्ज है. 

चंदन बैठा मूल रूप से झारखंड के गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के लोहरगाढ़ा गांव का रहने वाला है. चंदन का आतंक कैमूर और रोहतास में है. उस पर दर्जनों नक्सली मामले दर्ज हैं. कैमूर जिले का अधौरा पहाड़ी क्षेत्र जो रोहतास जिला के साथ-साथ झारखंड, यूपी और एमपी तक लगता है. इन पहाड़ियों के ऊपर चंदन सक्रिय रहता था. कैमूर में घटना को अंजाम देने के बाद रोहतास जिले के पहाड़ी क्षेत्र और सोन नदी के तट पर जाकर छुप जाता था, जिसके चलते पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी.

Advertisement


दो लोगों की कर दी थी निर्मम हत्या
चंदन बैठा ने वर्ष 2002 में अधौरा थाना क्षेत्र में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में 2010 में उसकी गिरफ्तारी हुई. जिसके बाद वह जमानत पर रिहा हो गया था. इसके बाद न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी हो गए. 2014 से चंदन पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.

पुलिस गिरफ्त में आए नक्सली संगठन भाकपा कमांडर चंदन बैठा ने बताया कि नक्सली कामेश्वर बैठा उसका पुराना रिश्तेदार था. कामेश्वर उसे अपने साथ ले गया था, जिसके बाद उसे एरिया कमांडर बना दिया गया. इसके बाद चंदन बैठा ने लवी का पैसा वसूल करने का काम शुरू कर दिया. चंदन ने बताया कि वो किसी घटना को अंजाम नहीं देता था. लेवी का पैसा भी कामेश्वर बैठा के पास पहुंचता था. उसने ढ़ाई साल तक कामेश्वर के साथ काम किया.

Advertisement

जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अधौरा थाना में अपराध संख्या 15/2002 में चंदन बैठा नामजद है. इस मामले में नक्सलियों द्वारा पीट-पीटकर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी. रोहतास में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चंदन बैठा को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement