Advertisement

MP: बालाघाट में सरेआम हत्या, नक्सलियों ने छोड़ा धमकी भरा पत्र- 'पुलिस मुखबिर खबरदार...'

घटना बालाघाट जिले के बम्हनी गांव की है. बताया जा रहा है कि इस हत्या को टाडा, मलाजखंड एरिया कमिटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है.

बालाघाट में नक्सलियों ने की हत्या (सांकेतिक फोटो) बालाघाट में नक्सलियों ने की हत्या (सांकेतिक फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • बालाघाट,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने शख्स की जान ली
  • नक्सलियों ने उसे मुखबिर बताया, पुलिस ने इनकार किया

मध्य प्रदेश में नक्सली कैसे आतंक मचा रहे हैं, इसकी ताजा घटना सामने आई है. मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने एक शख्स को पुलिस का 'मुखबिर' बताकर बीच सड़क पर जान से मार दिया. नक्सलियों ने बिना किसी के खौफ के भागचंद नाम के एक शख्स को पहले उसके घर से निकाला, फिर मार डाला. साथ ही साथ लोगों को चेतावनी देने वाला एक पर्चा भी छोड़कर गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना बालाघाट जिले के बम्हनी गांव की है. बताया जा रहा है कि इस हत्या को टाडा, मलाजखंड एरिया कमिटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है. पुलिस को बुधवार सुबह भागचंद नाम के एक शख्स की लाश बीच सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी.

शव के पास धमकी भरा पत्र छोड़ गए नक्सली

शुरुआती जांच में पता चला कि मंगलवार देर रात नक्सलियों ने बहमनी गांव पहुंचकर पहले भागचंद को घर से बाहर निकाला और फिर उसे पुलिस मुखबिर बताते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के दौरान 9 से 10 नक्सली हथियारों के साथ मौके पर मौजूद थे. उन्होंने मौके पर उसके पुलिस मुखबिर होने संबंधी पर्चे भी छोड़े.

पुलिस ने कहा - मुखबिर नहीं था मृतक

Advertisement

बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस मृतक को पुलिस मुखबिर मानने से इनकार कर रही है. एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मृतक तेंदूपत्ता फड में मुंशी था. इस समय तेंदूपत्ता तुड़ाई का काम चल रहा है इसलिए संभावना है कि नक्सलियों ने अवैध वसूली के चक्कर में उसकी हत्या कर दी और बाद में मृतक को पुलिस का मुखबिर बता दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement