Advertisement

NCB ने जैद विलात्रा को भी पकड़ा, 10 लाख रुपये समेत 4 देशों की विदेशी मुद्रा बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से पूरी प्रक्रिया और मिले साक्ष्य के आधार पर जैद विलात्रा को पकड़ लिया गया. जांच के दौरान जैद के पास से 9,55,750 रुपये के अलावा 3 देशों की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई.

जैद विलात्रा के पास 4 देशों की करेंसी मिली जैद विलात्रा के पास 4 देशों की करेंसी मिली
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • सुशांत केस में एनसीबी भी कर रही लगातार पूछताछ
  • 27 अगस्त की रात छापा मारकर 2 को गिरफ्तार किया
  • अब्बास लखानी के बाद जैद विलात्रा को भी पकड़ा गया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार पूछताछ कर रही है. एनसीबी की ओर से की जा रही जांच में भी अब कई नए मामले सामने आ चुके हैं. पकड़े गए जैद विलात्रा के पास से 10 लाख रुपये के अलावा 3 अन्य देशों की विदेशी मुद्रा भी मिली है.

एनसीबी को प्रवर्तन निदेशालय से आधिकारिक सूचना मिली जिसमें बताया गया कि ड्रग्स की खपत, खरीद, उपयोग और ट्रांसपोटेशन से संबंधित कई चैट मिले हैं. मामले पर संज्ञान लेते हुए एनसीबी ने जांच की शुरुआत करते हुए इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी.

Advertisement

एक अन्य घटनाक्रम में पुख्ता जानकारी मिलने के आधार पर, 27-28 अगस्त की रात को मुंबई में छापे मारे गए और अब्बास लखानी तथा करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया और बड (क्यूरेटेड मारिजुआना) को जब्त कर लिया गया. नेटवर्क के विस्तृत विश्लेषण और लगातार जांच में अब्बास लखानी के लिंक को जैद विलात्रा से जोड़ा गया.

बांद्रा में एक रेस्तरां

पूरी प्रक्रिया और मिले साक्ष्य के आधार पर जैद विलात्रा को पकड़ लिया गया. जांच के दौरान उसके पास से 9,55,750 रुपये के अलावा विदेशी मुद्रा (2,081 US डॉलर, 180 ब्रिटिश पाउंड और 15 दिरहम) भी बरामद की गई, जिसके बारे में जैद ने नशीली दवाओं के पहुंचाने के रूप में पाने का खुलासा किया.

जैद ने यह भी खुलासा किया कि वह बांद्रा में एक रेस्तरां भी चलाता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई फायदा नहीं हो रहा था. उसने यह भी बताया कि वह विशेष रूप से बड की सप्लाई करता था जिससे उसकी पर्याप्त मात्रा में कमाई हो सके.

Advertisement

एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. बसित से एनसीबी की पूछताछ जारी है. साथ ही एनसीबी ने कल जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था, उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक का नाम लिया था. बसित का नाम प्रवर्तन निदेशालय की जांच में भी सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement