Advertisement

अचानक घर आया तो बेडरूम में पड़ोसी संग थी पत्नी, पति ने किया युवक का मर्डर!

बेडरूम में जैसे ही पत्‍नी के साथ पड़ोसी को देखा, पति आग बबूला हो गया. उसने पड़ोसी पर हमला कर दिया. मामला केन्‍या का है. आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • केन्‍या में सामने आया मामला
  • आरोपी शख्‍स को पुलिस ने दबोचा

अफ्रीकी देश केन्या के रुंडा में पुलिस ने 48 साल के एक शख्स को पड़ोसी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. k24tv.co.ke की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सैमुअल मुसुन्गू नाम का शख्स बिना बताए अचानक घर पहुंचा था और इसके बाद उसने अपने बेडरूम में पत्नी के साथ पड़ोसी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. गुस्से में उसने पड़ोसी पर हमला कर दिया. 

Advertisement

अफ्रीकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना केन्या के रुंडा के गिथोगोरो इलाके की है. सैमुअल मुसुन्गू पेशे से मजदूर बताया गया है. पुलिस का कहना है कि सैमुअल ने पड़ोसी को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्से की हालत में सैमुअल ने एक पत्थर का टुकड़ा उठाया और 40 साल के पड़ोसी के सिर पर दे मारा. पुलिस ने बयान में कहा है कि घटना के वक्त ही पड़ोसी की मौत हो गई. मृतक का नाम नैशन मुडोवी था. 

The Directorate of Criminal Investigations (DCI) ने एक बयान में कहा कि घटना के वक्त कुछ लोग नैशन को बचाने के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन जब तक वे उसे बचा पाते, देर हो चुकी थी. स्थानीय व्यक्ति रिचर्ड वामलवा ने बताया कि यह घटना किसी हॉरर मूवी की तरह था. बुरे सपने जैसा. 

Advertisement

आरोपी हुआ गिरफ्तातार

nairobileo.co.ke की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पर Section 203 और Section 204 के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement