Advertisement

मुख्तार अंसारी पर एक और मर्डर केस दर्ज, 22 साल बाद शूटआउट मामले में आया नया मोड़

UP News: बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का एक नया केस दर्ज हुआ है. साल 2001 में हुए उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय के पिता ने शैलेंद्र ने यह FIR दर्ज करवाई है. अभी तक यह मामला फाइलों में दबा हुआ था.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का एक नया केस. (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का एक नया केस. (फाइल फोटो)
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

UP News: गाजीपुर की मोहम्मदाबाद कोतवाली में मऊ के पूर्व विधायक और बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का एक नया केस दर्ज किया गया है. यह मुकदमा उसरी चट्टी कांड से जुड़ा है. इस कांड के मृतक मनोज राय के पिता ने यह मामला दर्ज करवाया है. स्थानीय पुलिस सूत्रों से इस केस की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

मृतक मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय बक्सर (बिहार) के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी तहरीर में तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी पर 15 जुलाई 2001 में मनोज राय की हत्या करने का आरोप लगाया है. 2001 में प्राथमिक जांच में मनोज राय की गोली लगने से हत्या की पुष्टि भी हुई थी, लेकिन यह मामला बाद में फाइलों में दब गया था. 

दरअसल, 15 जुलाई 2001 को उसरी हत्याकांड में तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर गोली चली थी और उसमें उनके सरकारी गनर समेत उनके एक समर्थक की मौत हुई थी और 8 से 9 लोग घायल हुए थे, जबकि एक तीसरा व्यक्ति मनोज राय भी उसी शूटआउट में मारा गया था. 

उसी मनोज राय की हत्या का केस 21 साल बाद मोहम्मदाबाद कोतवाली में आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149 के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि, मनोज के पिता शैलेन्द्र  आईजीआरएस के माध्यम से अपनी शिकायतें पुलिस को देते रहे हैं और उसरी चट्टी कांड हत्याकांड के मुकदमे की विवेचना में भी मनोज राय की हत्या का जिक्र आया था. 

Advertisement

अब मुख्तार अंसारी की गवाही के लिए 23 जनवरी को स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में तारीख थी, लेकिन इसी बीच उसरी चट्टी कांड के अभियुक्त त्रिभुवन सिंह ने हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी कि वादी मुख्तार के बड़े भाई गाजीपुर से सांसद हैं और उनके भतीजे शोएब अंसारी मोहम्मदाबाद से विधायक हैं और ये लोग बहुत ही रसूखदार हैं. केस को प्रभावित कर रहे हैं.

ऐसे में बीते 19 जनवरी को हाईकोर्ट ने एक मुकदमे की सुनवाई का आर्डर जारी किया कि अगली तारीख तक एमपी एमएलए कोर्ट में चड्डी कांड की सुनवाई रुकी रहेगी. अदालत ने वादी मुख्तार अंसारी और यूपी सरकार से जवाब तलब किया. इस पर 4 हफ्ते में जवाब देना होगा. तब तक के लिए मुकदमे के ट्रायल पर रोक रहेगी.  

फिलहाल मनोज राय हत्याकांड का केस दर्ज होने के बाद उसरी चट्टी कांड में एक नया मोड़ आता दिख रहा है, क्योंकि इस कांड में माफिया और बाहुबली बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने केस दर्ज कराया था और इसमें 5 गवाही भी हो चुकी हैं. अब पुलिस इस मामले में मनोज राय हत्याकांड का भी एक केस अलग से दर्ज कर चुकी है जिसमें मुख्तार की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement