Advertisement

BJP कार्यकर्ता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी मुस्तफा पैचर गिरफ्तार, NIA का दावा- PFI ने आतंक फैलाने के लिए किया था मर्डर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार सुबह जांच एजेंसी ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्तफा पैचर को गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में इससे पहले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था.

NIA ने प्रवीण नेतारू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार. NIA ने प्रवीण नेतारू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बेंगलुरु में भाजपा युवा मोर्चा, जिला समिति सदस्य प्रवीण नेतारू के हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है. जांच एजेंसी ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

इस जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण नेतारू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुस्तफा पैचर के रूप में हुई है. आरोपी को शुक्रवार सुबह सकलेशपुरा से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

जांच एजेंसी ने इस मामले में इससे पहले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. ये आरोपी थुफैल हत्या के मामले में फरार आरोपियों में से एक था और एनआईए ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 5,00,000 का इनाम देने की घोषणा की थी. 
 
PFI का हाथ आया सामने

पिछले साल जनवरी में, NIA ने बेंगलुरु में NIA की विशेष अदालत में इस मामले में 20 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. प्रवीण नेतारू की हत्या PFI के सदस्यों ने 26 जुलाई 2022 को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में की थी. उन्होंने समाज में लोगों के भीतर डर पैदा करने के मकसद और आतंकवाद फैलाने के इरादे से उनकी हत्या कर दी थी, जिसमे PFI के लोगों का हाथ आया था.


प्रवीण नेतारू मामले में NIA इन्वेस्टिगेशन से पता चला था की पीएफआई ने आतंक, साम्प्रदायिक घृणा और समाज में अशांति पैदा करने के अपने एजेंडे के तहत और 2047 तक इस्लामिक शासन स्थापित करने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 'सर्विस टीम या किलर स्क्वॉड' नामक गुप्त टीमों का गठन किया था. 

Advertisement

इन सेवा दल के सदस्यों को कुछ समुदायों और समूहों से संबंधित नेताओं की पहचान करके, उन्हें सूचीबद्ध करने और उन पर निगरानी रखने के लिए हथियारों के साथ-साथ हमले का प्रशिक्षण और निगरानी तकनीकों की ट्रेनिंग भी दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement