Advertisement

NIA ने लश्कर-ए-तैयबा भर्ती मामले में बेंगलुरु से एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

एनआईए के मुताबिक, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के रहने वाले सैयद एम इदरीस (28) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में 18 मार्च को पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

NIA ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो) NIA ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST
  • उत्तर कन्नड़ का रहने वाला है संदिग्ध
  • कई सोशल मीडिया ग्रुप का हिस्सा था
  • ट्रांजिट रिमांड मांगने की तैयारी में NIA

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भर्ती मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की संगठन (लश्कर-ए-तैयबा) में भर्ती कराने के लिए पाकिस्तान से चलाए जा रहे कई सोशल मीडिया ग्रुप का हिस्सा था.

एनआईए के मुताबिक कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के रहने वाले सैयद एम इदरीस (28) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में 18 मार्च को पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के पाकिस्तान में मौजूद आका भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को स्लीपर सेल में भर्ती कर रहे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि इदरीस, लश्कर के स्लीपर सेल के लिए युवाओं की भर्ती और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एलईटी के पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया ग्रुप का सदस्य था. इदरीस को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोलकाता में विशेष एनआईए के समक्ष पेशी के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगी जाएगी. इस मामले में कोलकाता के रहने वाली तानिया परवीन के खिलाफ 10 सितंबर को आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement