Advertisement

निकिता तोमर हत्याकांड: SIT ने 11 दिन में दाखिल की 700 पन्नों की चार्जशीट

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दायर कर दी है. कोविड-19 के चलते जिला अदालत के सुविधा केंद्र में एसआईटी ने चार्जशीट जमा की है.

निकिता तोमर (फाइल फोटो) निकिता तोमर (फाइल फोटो)
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस केस की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी, जिसने 11 दिन में चार्जशीट फाइल कर दी. एसआईटी ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे  फरीदाबाद जिला अदालत की सुविधा कोर्ट के सुविधा केंद्र में  700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी.

पूरी चार्जशीट करीब 700 पन्नों की है, जिसमें 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया है. केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले तमाम पहलुओं का ध्यान रखा गया और उनकी कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द और कड़ी सजा दिलाई जा सके.

बीती 26 अक्टूबर की शाम फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. इसी दौरान, दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण करने की कोशिश की. निकिता के विरोध करने पर एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फरार हो गए.

देखें: आजतक LIVE TV

सीसीटीवी में कत्ल की यह वारदात कैद हो गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. इसके अलावा तौसीफ को हथियार देने वाले अजरु को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. तौसीफ, निकिता के साथ पढ़ता था और शादी करना चाहता था. निकिता ने शादी से इनकार कर दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement