Advertisement

निक्की से शादी करने पर अड़ा था साहिल, लेकिन परिवार के इनकार के बाद बन गया हत्यारा

साहिल गहलोत और निक्की यादव लिव इन में रहते थे. लेकिन साहिल ने अपनी सगाई यानी 9 फरवरी से 15 दिन पहले ही निक्की का घर छोड़ दिया था. सगाई के बाद निक्की और साहिल का झगड़ा हुआ था. इसके बाद साहिल ने कार में निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद साहिल ने अरेंज मैरिज कर ली.

निक्की से शादी करना चाहता था साहिल गहलोत निक्की से शादी करना चाहता था साहिल गहलोत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

दिल्ली के निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि साहिल गहलोत निक्की यादव से ही शादी करना चाहता था. लेकिन साहिल के परिजन उसपर अरेंज मैरिज का दबाव डाल रहे थे. इस दबाव के चलते वह अपने परिजनों की पसंद की लड़की से शादी करने के लिए तैयार हो गया. 

साहिल गहलोत और निक्की एक दूसरे को 2018 से जानते थे. दोनों ने जनवरी 2018 में दिल्ली के उत्तम नगर में अलग अलग कोचिंग में एडमिशन लिया था. इस दौरान दोनों पहली बार मिले और दोस्ती हो गई. इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने ग्रेटर नोएडा के एक ही कॉलेज में अलग अलग कोर्सेस में एडमिशन ले लिया. दोनों लिव इन में रहने लगे. साहिल और निक्की के बीच 2022 तक सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन दिसंबर में साहिल की शादी उसके परिजनों ने दूसरी जगह तय कर दी. 

Advertisement

15 दिन पहले छोड़ दिया था निक्की का घर

साहिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने सगाई से 15 दिन पहले निक्की का घर छोड़ दिया था. साहिल की सगाई 9 फरवरी को हुई थी. सगाई के बाद वह निक्की के घर गया और उसने वहीं रात बिताई. उधर, निक्की पहले से ही उसके साथ गोवा जाने का प्लान बना चुकी थी. उसने टिकट भी बुक कर लिया था. लेकिन जब साहिल ने अपना टिकट बुक किया, तो बुक नहीं हुआ. इसके बाद दोनों ने हिमाचल जाने का प्लान बनाया.

साहिल 10 फरवरी की सुबह निक्की को कार में लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गया. लेकिन उसे यहां पता चला कि हिमाचल के लिए आनंद विहार बस टर्मिनस से बस मिलेगी. लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि बस कश्मीरी गेट ISBT से मिलेगी. साहिल ने गूगल मैप का सहारा लिया. वह दिलशाद गार्डन होते हुए कश्मीरी गेट पहुंचा. इसके बाद वह निगमबोध घाट की ओर गया. निगमबोध घाट के बाहर कार में साहिल और निक्की का झगड़ा हुआ. 

Advertisement

साहिल ने हत्या के कुछ घंटों बाद ही कर ली शादी

साहिल ने इसके बाद मोबाइल की डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने निक्की के शव को कार में ही रखा रहने दिया और निक्की के फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया. इसके बाद वह मजनू का टीला, मधुबन चौक, पश्चिम विहार, जनकपुरी, उत्तर नगर होते हुए मित्रांव गांव पहुंचा. यहां ढाबे में रखे फ्रिज में उसने निक्की के शव को छिपा दिया. गहलोत ने इसके बाद उसी दिन शाम को अरेंज मैरिज कर ली.

उधर, निक्की के परिजनों का जब दो दिन तक उससे संपर्क नहीं हुआ, तो उसके पिता सुनील यादव ने साहिल गहलोत से बात की. इस दौरान उन्होंने साहिल से निक्की के बारे में पूछा. इस दौरान साहिल उन्हें गुमराह करता रहा. साहिल ने निक्की के पिता से कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ मसूरी और देहरादून घूमने गई है. साहिल ने बताया कि ट्रिप पर वह भी जाने वाला था. लेकिन उसकी शादी थी, ऐसे में वह नहीं जा पाया. साहिल ने बताया कि निक्की अपना फोन उसके पास ही छोड़ गई है. 
 
पुलिस ने निक्की के फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि डिलीट हुआ डेटा रिकवर किया जा सके. पुलिस के मुताबिक, गहलोत अपनी शादी के बाद निक्की को ठिकाने लगाने का प्लान बना रहा था. लेकिन इससे पहले कि ऐसा कुछ होता, एक कॉमन फ्रेंड को इस मामले की जानकारी लग गई और उसने पुलिस को जानकारी दे दी.  

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement