Advertisement

उज्जैन में निर्भया जैसा कांड: हैवानियत के बाद अर्धनग्न हालत में भागती रही 12 साल की बच्ची, इलाज के दौरान पुलिस ने दिया खून

Ujjain: 12 साल की बच्ची से दरिंदगी कर फेंक दिया गया. 1 मिनट 7 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में 12 साल की पीड़ित बच्ची बेसुध घूमती हुई दिखाई दे रही है. जहां पर एक वृद्ध से भी उसने कुछ बात की. बच्ची की भाषा से वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की बताई जा रही है.

खून से लथपथ रेप पीड़िता बदहवास हालत में भागती दिखी. खून से लथपथ रेप पीड़िता बदहवास हालत में भागती दिखी.
संदीप कुलश्रेष्ठ
  • उज्जैन,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी कर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप जानेंगे कि किसी ने हैवानियत की हद को किस तरह पार कर दिया. दरअसल, उज्जैन के बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास एक 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी कर  फेंक दिया गया. जहां से वह पैदल ही अर्धनग्न अवस्था में इधर-उधर घूमती दिखाई दी. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और इंदौर के लिए रेफर किया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

1 मिनट 7 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में 12 साल की पीड़ित बच्ची बेसुध घूमती हुई दिखाई दे रही है. जहां पर एक वृद्ध से भी उसने कुछ बात की. बच्ची की भाषा से वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की बताई जा रही है.

मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि एक एसआईटी टीम गठित की गई है. टेक्निकल और भौतिक साक्ष्य के आधार पर जल्द ही आरोपियों की तलाश की जाएगी. बच्ची का मेडिकल कराने के बाद मामला दुष्कर्म का सामने आया है. पुलिस कप्तान ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को भी इस मामले में कुछ जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे.

एसपी ने बताया कि उज्जैन जिले में महाकाल थाना में एक बच्ची से दुष्कर्म मामल में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वहीं, पीड़ित मासूम की हालत नाजुक होने से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. वहीं, खून की कमी आ जाने के कारण पुलिसवालों ने अस्पताल में पीड़िता के लिए ब्लड डोनेट भी किया है. 

Advertisement

इस मामले की जांच के लिए एक बड़ी एसआईटी टीम गठित की गई है और लगातार सभी जगहों को ट्रैक कर रहे हैं. जनता से भी यही अपील है कि किसी को भी इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को दे. 

पुलिस अफसर ने कहा कि घटना कहां हुई है और घटनास्थल कहां है, उसकी जांच अभी विवेचना का विषय है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा. इसके अलावा, बच्ची का पता भी नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, बोली से पीड़िता के प्रयागराज से होने की संभावना जताई जा रही है. एक टीम बनाई गई है. टेक्निकल साक्ष्य और भौतिक साक्ष्य के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement