Advertisement

6 साल के बच्चे का नोएडा से अपहरण, UPI से फिरौती लेकर गिरफ्त में आया किडनैपर

22 जून को बच्चे का अपहरण हुआ था. किडनैपर उसे पहले गुरुग्राम ले गया. इसके बाद परिजनों से 30 हजार रुपये की फिरौती की मांग की थी. किडनैपर के कहने पर परिजनों ने उसे फोन पे के माध्यम से 30 हजार रुपये का भुगतान किया. इसके बाद अपहरणकर्ता बच्चे को मेट्रो स्टेशन पर छोड़कर भाग गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

नोएडा पुलिस ने बच्चे के अपहरण के मामले में 30 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने मोबाइल वॉलेट पर यूपीआई के माध्यम से फिरौती ली थी. ऐसे में पुलिस ने उस तक पहुंचने के लिए डिजिटल सबूतों का इस्तेमाल किया.  पुलिस ने 6 साल के बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.  

Advertisement

पुलिस डिप्टी कमिश्नर (मध्य नोएडा) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 जून को बच्चा फेज 2 में नया बांस गांव से किडनैप किया गया था. अपहरणकर्ता उसे गुरुग्राम ले गया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसके बाद अपहरणकर्ता ने परिजनों से 30000 रुपये की फिरौती की मांग की थी. 

समाचार एजेंसी के मुताबिक, बच्चे के पिता एक छोटा सा भोजनालय चलाते हैं. अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए जब बच्चे के पिता को फोन किया, तो उसने पुलिस को जानकारी न देने के लिए कहा था. अपहरणकर्ता ने परिजनों से दो किस्तों में 30 हजार रुपये की मांग की थी. साथ ही इन पैसों को फोन पे के जरिए भेजने के लिए कहा था. 

पुलिस के मुताबिक, बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और आरोपी तक पहुंचने के लिए जांच टीम ने परिजनों को फिरौती की रकम का भुगतान करने के लिए कहा. पुलिस की बात मानते हुए परिजनों ने अपहरणकर्ता के कहने पर पहले 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए और इसके बाद 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए. 

Advertisement

फिरौती की रकम मिलने के बाद अपहरणकर्ता बच्चे को NSEZ मेट्रो स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया. इसके बाद उसने नोएडा के एक जनसेवा केंद्र से पैसे निकाले. उधर, पुलिस ने अपहरणकर्ता का पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य मैनुअल इनपुट का इस्तेमाल किया. पुलिस जांच के दौरान उस जन सेवा केंद्र पर पहुंची, जहां अपहरणकर्ता ने पैसे निकाले थे. पुलिस ने जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी से अपहरणकर्ता की तस्वीर भी निकाल ली. 

बच्चे को सुरक्षित पाने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई तेज की.  पुलिस ने बताया कि रविवार को उसकी लोकेशन बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मिली. यहां पुलिस की टीमें सादे कपड़ों में पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में उसकी टी शर्ट से काफी मदद मिली. इस टी शर्ट में लिखा था, 'RESPECT'. यह वही टी शर्ट थी, जो सीसीटीवी फुटेज से मेल खा रही थी. 

पुलिस ने अपहरणकर्ता की पहचान वरुण के रूप में की, वह मूल रूप से हरदोई जिले का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के नया बांस गांव में ही रहता है. पुलिस ने कहा कि आरोपी 2017 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वह पहले मोटरसाइकिल चोरी में शामिल रहा है. उसके खिलाफ अपहरण का एक ऐसा ही मामला 2021 में गुरुग्राम में दर्ज किया गया था. 

Advertisement

 पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 30,000 रुपये की फिरौती की रकम बरामद कर ली गई है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement