Advertisement

नोएडा: पूर्व प्रेमिका ने अपने आशिक को घर बुलाया, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा और फिर...

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक युवक अपनी पूर्व प्रेमिका (EX-Girlfriend) पर मिलने का लगातार दबाव बना रहा था, जबकि प्रेमिका की शादी हो चुकी थी. युवक उसे मैसेज, कॉल्स भी करता था. इसी को लेकर उसकी पूर्व प्रेमिका ने एक दिन उसे घर बुला लिया. घर बुलाकर उसके भाई और मां ने मिलकर युवक ही हत्या कर दी. शव (Dead Body) नहर में फेंक दिया था. पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व प्रेमिका ने भाई और मां के साथ मिलकर किया क़त्ल. (Photo: Aajtak) पूर्व प्रेमिका ने भाई और मां के साथ मिलकर किया क़त्ल. (Photo: Aajtak)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST
  • पूर्व प्रेमिका ने भाई और मां के साथ मिलकर किया क़त्ल
  • हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया
  • 27 फरवरी को लापता हो गया था युवक

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक युवक की पूर्व प्रेमिका (Ex-girlfriend) ने उसे घर बुलाया. इसके बाद उसके भाई और मां ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि युवक प्रेमिका को उसकी शादी के बाद भी कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement

इस मामले में संबंध में थाना सूरजपुर के SHO अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दरअसल सूरजपुर का रहने वाला रॉबिन 27 फरवरी को अचानक घर से लापता हो गया. उसके घरवालों ने पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रॉबिन के मोनिका नाम की लड़की से अवैध संबंध थे. 

इस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मोनिका की 2019 में शादी हो गई थी. उसके बावजूद भी आरोपी लगातार उससे मिलने की कोशिश करता था, उसको मैसेज करता था. फोन कॉल और मैसेज किया करता था. रॉबिन की इन हरकतों से मोनिका परेशान थी. उसने यह बात अपने भाइयों और मां को बताई. इसके बाद मिलकर रॉबिन की हत्या (Murder) की साजिश रच डाली.

Advertisement

'मुंह में कपड़ा ठूंसा... LED केबल से घोंट दिया गला'

पुलिस के अनुसार, रॉबिन मोनिका से मिलने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. इसके चलते मोनिका और उसके पति ने मिलकर एक साजिश रची. साजिश के तहत मोनिका ने रॉबिन को 27-28 फरवरी की रात को अपने घर बुलाया और आरोपी सुबोध, सागर रवि ने मिलकर रॉबिन के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद LED केबल से रॉबिन का गला घोंटकर उसका कत्ल (Murder) कर दिया. इस वारदात में मोनिका की मां और उसके तीन भाई भी शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement