Advertisement

नोएडा पुलिस ने पोर्टल न्यूज चैनल के संपादक को किया गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक पोर्टल न्यूज चैनल के संपादक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने पीड़िता के साथ अश्लील वीडियो बनाया था. इस वीडियो को वह सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था. ऐसा नहीं करने के बदले में वह रंगदारी मांग रहा था. आरोपी ने कई बार लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक पोर्टल न्यूज चैनल के संपादक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने लड़की के साथ अश्लील हरकत की और इसका वीडियो भी बना लिया था. फिर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. ऐसा न करने के बदले में वह पीड़िता से रुपए मांग कर रहा था.  

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम वसीम अहमद है. वह डॉ. सैनी वाली गली ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को नोएडा के सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वसीम ने पीड़िता के साथ अश्लील वीडियो बनाया था. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह महिला के रुपए मांग रहा था. 

Advertisement

संगीन धाराओं में दर्ज किया केस 

आरोपी ने कई बार लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वसीम अहमद के खिलाफ लड़की का यौन उत्पीड़न, मारपीट, उसके अभिमान को ठेस पहुंचाने, जबरन वसूली, शांति भंग करने, धमकी देने, स्त्री की लज्जा का अनादर और आपराधिक साजिश रचने की संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. 

Delhi-NCR में नहीं थम रहे डॉग के हमले 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी की लिफ्ट में मंगलवार को 6 साल के मासूम बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने डॉग ऑनर पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही पीड़ित बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी आदेश दिया. 

इस घटना में बच्चे के हाथ में चोट आई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यह घटना मंगलवार दोपहर 3 हुई थी, जब बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल से घर आ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement