Advertisement

नोएडाः रिटायर्ड कर्नल और बेटे ने इंजीनियर की लाठी डंडों से की पिटाई, कुत्तों को खाना खिलाने से थे नाराज

नोएडा में एक सोसायटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मारपीट के मामले में पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, दोनों ही अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

मारपीट का वीडियो भी सामने आया है (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट) मारपीट का वीडियो भी सामने आया है (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • पुलिस ने पिता-बेटे के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • रिटायर्ड कर्नल और उनका बेटा दोनों फरार

दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया है. दोनों ने इंजीनियर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन दोनों घटना के बाद से फरार हैं.

घटना नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी की है. जहां 18 जून की रात को सॉफ्टेवयर इंजीनियर आशीष तंवर के साथ पिता-बेटे ने मारपीट की. इस मामले में नोएडा पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत पर पिता-बेटे के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पिता-बेटे दोनों ही अभी फरार हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आशीष सोसायटी के बाहर आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे थे, तभी रिटायर्ड कर्नल और उनके बेटे ने उन्हें खाना खिलाने से रोका. इस मामले को लेकर उनके बीच थोड़ी नोंकझोंक भी हुई. हालांकि, इसका खामियाजा इंजीनियर को ही भुगतना पड़ा. रात को पिता और बेटे ने हाथ में लाठी लेकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. इसमें आशीष बुरी तरह घायल भी हुए हैं. 

बुजुर्ग से मारपीट, वायरल वीडियो और साजिश का फसाना... पढ़ें- गाजियाबाद कांड की सच्चाई

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पिता और बेटे मिलकर इंजीनियर की पिटाई कर रहे हैं. आसपास खड़े लोग, दोनों को समझा भी रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद पिता-बेटे उसको लाठी से मार रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पिता-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी दोनों फरार हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि पिता-बेटे के खिलाफ पहले भी ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement