
उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के एटीएम कार्ड को स्वैप कर एटीएम का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कब्जे से एक क्लोनिंग मशीन (एटीएम कार्ड/ क्रेडिट कार्ड का डेटा कॉपी करने वाली) व 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
तरुण एल्डिको गोल चक्कर के पास मौजूद एचपी पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समेंन पिछले डेढ़ वर्ष से नौकरी कर रहा था. कोई ग्राहक जब अपने वाहन में फ्यूल डलवाने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड से पेमेंट करने के लिए तरुण को अपना कार्ड देता था तो वो डेटा कॉपी करने वाली मशीन में ग्राहक के कार्ड को स्वैप कर चोरी छिपे एटीएम को अपनी दूसरी स्वैप स्कैनर डिवाइस में कॉपी कर लेता था.
ग्राहक द्वारा एटीएम का पिन डालने पर वह उसका पिन याद कर तत्काल ही मोबाइल से वाट्सएप्प, मैसेंजर व अन्य सोशल साइट के माध्यम से अपने साथियों मनीष, राजेश और शिवम को भेज देता था. उक्त तीनों लोग अपने गैंग के मास्टर माइंड राजेश से मिलकर एक एटीएम क्लोन बनाते थे और पासवर्ड लेकर मुंबई, कोलकाता आदि दूरस्थ स्थानों पर जाकर क्लोन एटीएम से ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लेते थे. इस गैंग के अन्य तीन सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.