Advertisement

नोएडा में पेट्रोल पंप से ATM कार्ड क्लोन करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

नोएडा में पेट्रोल पंप से ग्राहकों के एटीएम कार्ड क्लोन कर लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Noida Police busted fraud gang Noida Police busted fraud gang
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • ATM कार्ड क्लोन करने वाले गैंग का पर्दाफाश
  • बरामद किए गए हैं 3 मोबाइल फोन

उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के एटीएम कार्ड को स्वैप कर एटीएम का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कब्जे से एक क्लोनिंग मशीन (एटीएम कार्ड/ क्रेडिट कार्ड का डेटा कॉपी करने वाली) व 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

तरुण एल्डिको गोल चक्कर के पास मौजूद एचपी पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समेंन पिछले डेढ़ वर्ष से नौकरी कर रहा था. कोई ग्राहक जब अपने वाहन में फ्यूल डलवाने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड से पेमेंट करने के लिए तरुण को अपना कार्ड देता था तो वो डेटा कॉपी करने वाली मशीन में ग्राहक के कार्ड को स्वैप कर चोरी छिपे एटीएम को अपनी दूसरी स्वैप स्कैनर डिवाइस में कॉपी कर लेता था.

Advertisement

ग्राहक द्वारा एटीएम का पिन डालने पर वह उसका पिन याद कर तत्काल ही मोबाइल से वाट्सएप्प, मैसेंजर व अन्य सोशल साइट के माध्यम से अपने साथियों मनीष, राजेश और शिवम को भेज देता था. उक्त तीनों लोग अपने गैंग के मास्टर माइंड राजेश से मिलकर एक एटीएम क्लोन बनाते थे और पासवर्ड लेकर मुंबई, कोलकाता आदि दूरस्थ स्थानों पर जाकर क्लोन एटीएम से ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लेते थे. इस गैंग के अन्य तीन सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement