Advertisement

नोएडा में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार, 26 ATM कार्ड बरामद

नोएडा पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, 4.50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी.
तनसीम हैदर
  • गौतम बुद्ध नगर,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • गैंग का सरगना समेत 3 गिरफ्तार
  • 4.50 लाख रुपये नकद भी मिले

ऑनलाइन ऐप से क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम पंकज गिरी, शिवम चौहान और शिवम कुमार है. इस गैंग का सरगना पंकज गिरी है, जिसने शिवम चौहान और शिवम कुमार को एटीएम से पैसे निकालने के लिए रखा है. ये दोनों दिल्ली, मेरठ, नोएडा जैसी अलग-अलग जगहों के एटीएम से पैसे निकालते हैं ताकि पकड़ें न जा सके. इसके एवज में पंकज इन्हें हर महीने 8-8 हजार रुपये देता है.

Advertisement

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनका गिरोह दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर में सक्रिय है और मोबाइल ऐप पर सट्टा खिलवाते थे. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ते थे और उनसे क्रिकेट पर सट्टा लगवाते थे. बाद में आरोपी लोगों को पैसा नहीं देते थे और उस पैसे को अपने पास ही रख लेते थे. आरोपियों ने ये भी बताया कि जो पैसा सट्टे में लगता था, उसे वो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देते थे.

आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड, 9 फर्जी आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 4 लाख 50 हजार रुपये नकद, 1 मोटर साइकिल और 13 प्रिंट आउट बरामद किए हैं. 

इन लोगों के पास से जो एटीएम मिले हैं, उसे इन्होंने अपने दोस्त संदीप और हिमांशु से 30-30 हजार में खरीदा है, जिनके खाते उन्होंने फर्जी आईडी पर खुलवाए थे. संदीप और हिमांशु इस समय गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं. आरोपियों के जब मोबाइल फोन चेक किए गए तो उसमें भी सट्टे से जुड़े स्क्रीनशॉट और चैट सामने आए हैं. इनके पास से जो आधार कार्ड मिले हैं, उसका इस्तेमाल वो बैंक खाते खुलवाने में खरीदते हैं. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि एक महीने में 65 से 70 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन सट्टे से होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement