Advertisement

6 महीने में एक तोते को नहीं ढूंढ पाई नोएडा पुलिस, ये है पूरा मामला

एक महिला ने पुलिस से अपने तोते के खोने की शिकायत दी, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी पुलिस तोता नहीं ढूंढ पाई. महिला ने फिर से शिकायत की है, इस पर नोएडा पुलिस ने कहा कि हम तोते को ढूंढ रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • मालकिन ने फिर की शिकायत
  • पड़ोसी पर जताया शक

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पुलिस से अपने तोते के खोने की शिकायत दी, लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी पुलिस तोता नहीं ढूंढ पाई. वहीं अब पीड़ित महिला और पुलिसकर्मियों के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वायरल ऑडियो में महिला ने थाना प्रभारी से तोता ढूंढने की गुहार लगाई. थाना प्रभारी से महिला ने शिकायत की आपने जिन चौकी प्रभारी का नम्बर दिया था वो कह रहे है हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है, थाना प्रभारी ने बताया कि आपका मामला सदरपुर चौकी का है आपके बोलने से सलारपुर लगा था इसलिए सालारपुर चौकी प्रभारी का नम्बर दिया था, हालांकि अब सदरपुर चौकी प्रभारी आपसे संपर्क करके पूरा प्रयास करेंगे तोता ढूंढने में.

Advertisement

दरअसल, महिला ने सबसे पहले डॉयल 112 पर फोन करके तोता खोने की शिकायत की, जिसके बाद डॉयल 112 ने संबंधित थाना सेक्टर 39 को मामले से अवगत कराया था, महिला ने अपने एक पड़ोसी पर शक भी जाहिर किया था. पुलिस का कहना है कि पड़ोसी से पूछताछ में पता चला कि तोता उड़कर उनके छत पर आया था फिर वहां से भी उड़ गया.

वहीं थाना प्रभारी सेक्टर 39 राजीव बालयान ने बताया कि मामला करीबन 6 महीने पहले का है, सदरपुर निवासी एक महिला ने अपना तोता गुम होने की शिकायत की थी, जांच में पता चला कि तोता उड़ गया है, महिला को भी बता दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement