Advertisement

5 सपेरे, 5 कोबरा-एक अजगर...  जहरीली पार्टी के मास्टरमाइंड राहुल को सामने बैठाकर एल्विश से क्या राज उगलवाना चाहती है पुलिस

नोएडा पुलिस ने एक बार फिर एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. एल्विश यादव से ये पूछताछ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में होनी है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एल्विश यादव (फाइल फोटो) एल्विश यादव (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नोएडा,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में नोएडा पुलिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को पूछताछ के लिए फिर नोटिस भेजा है. इससे पहले मंगलवार को भी पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे तक पूछताछ की थी. हालांकि, इस दौरान एल्विश के खिलाफ कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था. बताया जा रहा है कि एल्विश यादव से पुलिस गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. 

Advertisement

क्या है मामला?

मेनका गांधी के NGO PFA (People for Animal) ने एक स्टिंग किया था. इसके बाद एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें एल्विश का भी नाम है. गौरव ने बताया था कि नोएडा में इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. ये भी पता चला था कि, यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. इसके साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराने की भी जानकारी मिली थी. 

इसके बाद एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया. बात करने पर एल्विश ने राहुल नाम के एक एजेंट का नंबर दिया और कहा कि उनका नाम लेकर बात कर लो. इसके बाद मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. दो नवंबर को आरोपी सेवरोन बैंक्वेट हॉल में सांप लेकर पहुंच गए. उसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से 5 आरोपियों (सपेरों) को पकड़ लिया. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम राहुल गांधी, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ हैं.

Advertisement

9 सांप भी बरामद

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास 5 कोबरा, एक अजगर समेत 9 सांप बरामद हुए. सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी बरामद किया गया था. इसके बाद सांपों को परीक्षण के लिए भेजा गया था. मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया था कि जो सांप बरामद हुए थे, उनमें से 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी. बाकी के 4 सांप विषैले नहीं थे. विष ग्रंथि निकालना क्रूरता की श्रेणी में आता है. इसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. मेडिकल परीक्षण और कोर्ट की अनुमति के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया था. 

FIR के बाद राहुल की सफाई

इस गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव की सफाई भी सामने आई. एक वीडियो पोस्ट कर कहा- मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है.

एल्विश से इन सवालों के जवाब चाहती है पुलिस

इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड राहुल यादव बताया जा रहा है. राहुल ने ही PFA के स्टिंग में दावा किया था, वह एल्विश के लिए भी पार्टी अरेंज करता है. एनजीओ का दावा है कि एल्विश ने ही उनका संपर्क राहुल से करवाया था. ऐसे में नोएडा पुलिस राहुल को एल्विश के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले मंगलवार को एल्विश से नोएडा पुलिस ने ये सवाल किए थे. 

Advertisement

1. आपके खिलाफ जो आरोप लग रहे हैं, उनके बारे में क्या कहना चाहेंगे? 
2. आपके वीडियो में दिख रहे सांप कहां से आए थे? 
3. वीडियो में दिख रहे सांप को लेकर कौन आया था? 
4. आप उन सांपों के साथ पोज क्यों दे रहे थे? 
5. क्या आप राहुल यादव, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को जानते हैं? 
6. क्या इन पांचों लोगों से आपकी कभी मुलाकात हुई है? 
7. आप राहुल यादव के संपर्क में कैसे आए थे? 
8. पार्टी में विदेशी लड़कियों को लेकर कौन आता है, क्या आप उनको जानते हैं? 
9. क्या एनजीओ के लोगों की कॉल आपके पास आई थी? 
10. क्या आपने उन लोगों को राहुल यादव का मोबाइल नंबर दिया था?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement