Advertisement

UP: नोएडा में RSS कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव

नोएडा के सेक्टर 9 के पास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने विनोद कौशिक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

लोगों ने किया थाने का घेराव लोगों ने किया थाने का घेराव
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 02 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • नोएडा में RSS कार्यकर्ता पर हमला
  • हमलावरों ने धारदार हथियार से किया हमला
  • नाराज लोगों ने किया थाने का घेराव

दिल्ली से सटे नोएडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ. घटना से नाराज आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 20 के थाने का घेराव किया. आरएसएस नोएडा के विभाग कार्यवाह विनोद कौशिक राम जन्मभूमि निर्माण के लिए धन संग्रह संपर्क पर निकले थे.

नोएडा के सेक्टर 9 के पास उनपर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने विनोद कौशिक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नोएडा में आरएसएस कार्यकर्ता पर हमला

दो दिन पहले मथुरा के गोविंद नगर इलाके में असमाजिक तत्वों ने आरएसएस के कार्यालय पर जमकर पथराव किया था. पथराव में RSS कार्यालय के दो कर्मचारी जख्मी हुए थे. जब तक पुलिस आई, हमलावर भाग गए. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.

(इनपुट- भूपेंद्र चौधरी)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement