Advertisement

नोएडा: बिना मास्क क्लीनिक में घुसने से रोका तो शख्स ने की फायरिंग, डॉक्टरों को धमकाया

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो युवकों ने डॉक्टर्स और उनकी टीम को ही धमका दिया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि युवक को बिना मास्क क्लीनिक में एंट्री नहीं दी गई. 

मास्क को लेकर हुआ विवाद (सांकेतिक तस्वीर) मास्क को लेकर हुआ विवाद (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • मास्क पहनने के लिए कहा तो युवकों ने की फायरिंग
  • पुलिस ने एक को पकड़ा, एक की तलाश जारी

कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों ने बिना रुके लगातार काम किया है, महामारी के खिलाफ जारी जंग की सबसे पहली और मजबूत कड़ी डॉक्टर ही हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो युवकों ने डॉक्टर्स और उनकी टीम को ही धमका दिया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि युवक को बिना मास्क क्लीनिक में एंट्री नहीं दी गई. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये मामला ग्रेटर नोएडा के एक क्लीनिक का है. जब यहां एक क्लीनिक पर युवक गया, तो उसने मास्क नहीं लगाया था. डॉक्टर और उनके स्टाफ ने युवक को क्लीनिक में आने से रोका, तो उन्होंने खुली फायरिंग कर दी और डॉक्टरों को धमकाया. 

पुलिस के मुताबिक, दोनों में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है, जबकि जिसने फायरिंग की उसकी तलाश हो रही है. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विशाल पांडे के मुताबिक, 22 साल का परमीत जो फूलपुर गांव का निवासी है, वह डॉक्टर के पास गया था. वहां वह बिना मास्क के था, तो डॉक्टर ने एंट्री नहीं दी और इसी बीच बहस हो गई.

बहस के बाद परमीत वहां से चला गया था. कुछ देर बाद वो अपने एक दोस्त के साथ आया, जिसके हाथ में गन थी. दोनों ने डॉक्टर और स्टाफ के साथ बदतमीजी की और ओपन फायरिंग कर दी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, परमीत अभी फरार है लेकिन उसके दोस्त राहुल को पकड़ लिया गया है. 

बता दें कि कोरोना काल में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां डॉक्टरों के साथ इस तरह की बदतमीजी की गई है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement