
हरियाणा के नूंह मेवात में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के बाद खनन माफियाओं ने फिर पुलिस पर हमला कर दिया है. पुलिस की टीम अवैध खनन रोकने गई थी, उसी दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया गया. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने करीब 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दरअसल, गुरुवार को माइनिंग विभाग और मेवात पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे पुन्हाना के सीमांत गांव बडेड में बड़े तौर पर अवैध माइनिंग की जा रही है. जैसे ही पुलिस और माइनिंग विभाग ने मौके पर रेड की, वैसे ही खनन माफिया ने पुलिस पार्टी और माइनिंग अधिकारियों पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस पार्टी और माइनिंग अधिकारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
मेवात की एएसपी उषा कुंडू का कहना है कि मेवात पुलिस ने 50 से 60 लोगों के खिलाफ अवैध खनन और जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एएसपी ने बताया कि मेवात पुलिस ने मौके से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही तीन पोकलेन मशीनों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
वहीं, अचानक हुए पथराव से कई पुलिस कर्मियों और माइनिंग अधिकारियों को चोट आई है. हरियाणा में डीएसपी की हत्या के बाद पुलिस ने सख्ती की, फिर भी खनन माफिया का आतंक थम नहीं रहा है.