Advertisement

Haryana: डीएसपी की हत्या के बाद खनन माफिया का फिर पुलिस टीम पर हमला, कई जवान और अधिकारी गंभीर

हरियाणा के नूंह मेवात में खनन माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. अवैध माइनिंग की खबर पर पुन्हाना के बडेड गांव में पुलिस छापेमारी करने गई थी. उसी दौरान माफिया ने पुलिस और माइनिंग अधिकारियों पर पत्थर बरसाए.

नूंह मेवात में किया जा रहा है अवैध खनन. नूंह मेवात में किया जा रहा है अवैध खनन.
नीरज वशिष्ठ
  • नूंह,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

हरियाणा के नूंह मेवात में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या के बाद खनन माफियाओं ने फिर पुलिस पर हमला कर दिया है. पुलिस की टीम अवैध खनन रोकने गई थी, उसी दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया गया. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने करीब 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दरअसल, गुरुवार को माइनिंग विभाग और मेवात पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान से सटे पुन्हाना के सीमांत गांव बडेड में बड़े तौर पर अवैध माइनिंग की जा रही है. जैसे ही पुलिस और माइनिंग विभाग ने मौके पर रेड की, वैसे ही खनन माफिया ने पुलिस पार्टी और माइनिंग अधिकारियों पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस पार्टी और माइनिंग अधिकारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

Advertisement

मेवात की एएसपी उषा कुंडू का कहना है कि मेवात पुलिस ने 50 से 60 लोगों के खिलाफ अवैध खनन और जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एएसपी ने बताया कि मेवात पुलिस ने मौके से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही तीन पोकलेन मशीनों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

वहीं, अचानक हुए पथराव से कई पुलिस कर्मियों और माइनिंग अधिकारियों को चोट आई है. हरियाणा में डीएसपी की हत्या के बाद पुलिस ने सख्ती की, फिर भी खनन माफिया का आतंक थम नहीं रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement