Advertisement

सागर हत्याकांड में सुशील कुमार की बढ़ेगी मुसीबत, रेलवे की नौकरी से होंगे सस्पेंड

नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रविवार को मामले की रिपोर्ट मिली है, सुशील कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और उनको निलंबित कर दिया जाएगा.

रेसलर सुशील कुमार (फाइल फोटो) रेसलर सुशील कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • नॉर्दन रेलवे में नौकरी करते हैं सुशील
  • सुशील कुमार को सस्पेंड करेगा रेलवे

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले गिरफ्तार किए गए ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार की मुसीबत बढ़ने वाली है. नॉर्दन रेलवे ने सुशील कुमार को सस्पेंड करने की तैयारी कर ली है. सुशील कुमार को नॉर्दन रेलवे में सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर के पद पर नौकरी मिली थी. वह इन दिनों छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर तैनात थे.

Advertisement

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिल्ली सरकार ने स्कूल स्तर पर खेल के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में तैनात किया था. नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रविवार को मामले की रिपोर्ट मिली है, सुशील कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और उनको निलंबित कर दिया जाएगा.

नॉर्दन रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एक दो दिनों में पहलवान को निलंबित करने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि कभी देश दुनिया के पहलवानों को पटखनी देकर नाम कमाने वाले रेसलर सुशील कुमार इस वक्त कानूनी अखाडे में खड़े हैं. पहलवान सागर धनखड़ की हत्या केस में गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड में उनसे सवाल हो रहे हैं.

इस पूरे केस को क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के साथ गए लोगों में गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के लोग भी शामिल थे. हत्याकांड के बाद मौके से एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी जो नीरज बवाना के रिश्तेदार के गांव वाले की है. पुलिस इस हत्याकांड का बवाना कनेक्शन तलाश रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप सुशील कुमार और उनके साथियों पर लगा है. हत्या के बाद से ही सुशील कुमार फरार थे. उन पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा था. बीते दिनों ही दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement