
कुख्यात गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 15 एफआईआर दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई वारंट जारी किए गए थे.
पुलिस के मुताबिक, जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन की एक टीम ने वांछित अपराधी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के पीएसए वारंट को निष्पादित किया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी को जम्मू पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
इसके साथ ही शनिवार को जम्मू में 'ऑपरेशन क्लीनअप' के तहत कई नशीली दवाओं के हॉटस्पॉट पर छापेमारी के दौरान 75 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का कहना है कि समाज में नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने और नशा विरोधी मोर्चे पर काम को और अधिक गति देने के निरंतर प्रयासों के तहत छापेमारी की गई है. इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुई है.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सहायता से पुलिस ने राजीव नगर और धड़प-सतवारी में छापेमारी की है. इस दौरान एक कुख्यात ड्रग तस्कर के घर से 95950 रुपए बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए जाने पर 46 लोगों को पकड़ा गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशे की लत वाले युवाओं के बीच हेरोइन की बिक्री के बारे में बड़े पैमाने पर शिकायतों के बाद मीरान साहिब में मारालियन जनरल क्षेत्र में भी तलाशी ली गई. इस दौरान दो दर्जन झोपड़ियों की तलाशी के दौरान 29 संदिग्ध हिरासत में लिए गए.
बताते चलें कि इस वक्त देश में कई गैंग सक्रिय हैं. इनमें ल़ॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, काला जठेड़ी, हिमांशु भाऊ और बंबीहा गैंग सबसे ज्यादा वारदातों को अंजाम दे रहा है. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई का गैंग सबसे आगे निकल चुका है. उसके गुर्गे विदेश में बैठकर हिंदुस्तान में आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए देश के युवाओं को फंसाया जा रहा है.