Advertisement

नूंह: DSP सुरेंद्र बिश्नोई मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3 और आरोपी अरेस्ट

हरियाणा के नूंह में DSP सुरेंद्र बिश्नोई जिले में अवैध खनन रोकने गए थे. उस दौरान उनको डंपर से कुचलकर मार डाला गया था. इस मामले में पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने तीन और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

नूंह में कर दी गई थी डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या.  नूंह में कर दी गई थी डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या.
अरविंद ओझा
  • नूंह,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • अवैध खनन रोकने गए थे DSP सुरेंद्र बिश्नोई
  • डंपर से कुचलकर की गई थी हत्या

हरियाणा में तावडू (नूंह) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या के मामले में प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. अब तक नूंह पुलिस 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

नूंह जिले के पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि शहीद उप-पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह हत्या मामले में अपराध जांच शाखा नूह पुलिस ने रविवार को साबिर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया. सोमवार को अब्बास और डंपर मालिक अरशद को अरेस्ट कर लिया. अब इन दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है.

Advertisement

वरुण सिंगला ने कहा कि शहीद डीएसपी सुरेंद्र की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया था गया. सबसे पहले इक्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जाबिद और भुरु को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. शनिवार को लंबू और असरु बाइपास तावडू से गिरफ्तार किया गया.

अवैध खनन रोकने गए थे DSP सुरेंद्र सिंह

बता दें कि 18 जुलाई की रात DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डंपर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी थी. बताया गया कि डीएसपी सुरेंद्र के साथ एक गनमैन और एक ड्राइवर भी था. डीएसपी को जानकारी मिली थी कि अवैध खनन हो रहा है. वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने खनन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की. तब ही डीएसपी पर गाड़ी चढ़ा दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement