Advertisement

यूपी के बांदा में नर्सिंग की छात्रा की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति फरार

बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के अछाह गांव में नर्सिंग की छात्रा की हत्या का आरोप उसके पति पर ही लगा है. आरोप है कि पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.

बबेरू थाना क्षेत्र की घटना बबेरू थाना क्षेत्र की घटना
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के अछाह गांव की घटना
  • मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा आरोपी

उत्तर प्रदेश के बांदा में नर्सिंग की एक छात्रा की हत्या हो गई है. नर्सिंग की छात्रा की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. आरोपी पति फरार बताया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अछाह गांव की है. बताया जाता है कि महिला मध्यप्रदेश के छतरपुर से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और कुछ दिन पहले ही घर आई थी. उसकी शादी करीब तीन साल पहले ही बबेरू के अछाह गांव में हुई थी. बुधवार की रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

पत्नी से झगड़े के बाद पति पड़ोसी के घर चला गया और वहीं सो गया. आरोप है कि सुबह के समय वह अपने घर आया और सो रही पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमले के कारण महिला के सिर में गंभीर चोट आई. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पति भाग निकला.

मरणासन्न हालत में पत्नी को परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बांदा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि महिला के पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. उसका इलाज चल रहा था और इसीलिए पत्नी भी छतरपुर से आई थी.

Advertisement

वहीं, महिला के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति हमेशा मारपीट करता रहता था. पुलिस नेइस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. बबेरू के थाना प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की तहकीकात कर कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement